लोकसभा में नोटिस देने के बाद सवाल भूले ममता बनर्जी के भतीजे, स्पीकर ने कहा- भूल गए हो तो छोड़ दो

By भारती द्विवेदी | Published: August 1, 2018 03:49 PM2018-08-01T15:49:49+5:302018-08-01T16:08:43+5:30

लोकसभा स्पीकर ने अभिषेक को उनका सवाल नंबर (184) भी बताएं, तभी उन्होंने सवाल नहीं पूछा।

Mamta's nephew forgets question that he had asked in Lok Sabha, speaker asks her to leave it if he has forgotten | लोकसभा में नोटिस देने के बाद सवाल भूले ममता बनर्जी के भतीजे, स्पीकर ने कहा- भूल गए हो तो छोड़ दो

टीएमली सांसद अभिषेक बनर्जी

नई दिल्ली, 1 अगस्त: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। लोकसभा-राज्यसभा दोनों ही सदन में अलग-अलग मुद्दों पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। ऐसे में लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी सवाल पूछने भूल गए। अभिषेक ने सवाल पूछने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन जब उनकी बारी आई वो सवाल पूछना भूल गए। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कई बार उनका नाम पुकारा। स्पीकर के बार-बार नाम लेने के बाद भी अभिषेक अपनी जगह से उठे नहीं।  

अभिषेक को अपनी जगह से हिलाते ना देख सुमित्रा महाजन ने कहा कि अगर आप सावल भूल गए हैं तो छोड़ दें। लोकसभा स्पीकर के इतना कहते ही अभिषेक अपनी सीट पर खड़े हो सवाल के पेपर ढूंढने लगे। लोकसभा स्पीकर ने अभिषेक को उनका सवाल नंबर (184) भी बताएं, तभी उन्होंने सवाल नहीं पूछा। फिर सुमित्रा महाजन ने उनसे सप्लीमेंट्री सवाल पूछने को कहा। इस दौरान तृणमूल के वरिष्‍ठ नेता सुगाता बोस और सौगत रॉय ने बीच में आकर सवाल पूछने में अभिषेक की मदद की। फिर जाकर अभिषेक ने हैवी इंडस्ट्री से जुड़ा सवाल पूछा।

अभिषेक का लोकसभा प्रश्नकाल के दौरान इसी तरह लड़खड़ाने से सत्ता पक्ष के लोग खुद की हंसी रोक नहीं पाए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बाबुल सुप्रियो ने सुमित्रा महाजन और अभिषेक के बीच हुई उस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर चुटकी भी ली है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Mamta's nephew forgets question that he had asked in Lok Sabha, speaker asks her to leave it if he has forgotten

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे