केंद्र पर ममता बनर्जी का हमला, कहा-देश में सुपर इमरजेंसी जैसे हालात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 15, 2019 08:09 PM2019-09-15T20:09:35+5:302019-09-15T20:45:19+5:30

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख कई बार कह चुकी हैं कि देश केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार के शासन में 'घोर आपातकाल' से गुजर रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2007 में लोकतंत्र के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रत्येक साल 15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाने का संकल्प लिया था.

Mamta Banerjee's attack on the Modi govt, said - conditions like super emergency in the country | केंद्र पर ममता बनर्जी का हमला, कहा-देश में सुपर इमरजेंसी जैसे हालात

केंद्र पर ममता बनर्जी का हमला, कहा-देश में सुपर इमरजेंसी जैसे हालात

Highlightsममता बनर्जी ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला.ममता बनर्जी ने लोगों से संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करने की अपील की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश 'घोर आपातकाल'(सुपर इमरजेंसी) से गुजर रहा है. उन्होंने लोगों से संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करने की अपील की. आज अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर ममता ने लोगों से अपील की कि वह उन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करें, जिस पर स्वतंत्र भारत की नींव रखी गई थी.

उन्होंने ट्वीट किया, ''अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर एक बार और हम अपने उन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लें, जिस पर देश की नींव रखी गई थी.'' उन्होंने कहा, ''घोर आपातकाल के दौर में हमें वह सभी चीजें करनी चाहिए जिससे हम संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा कर सकते हैं.''

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख कई बार कह चुकी हैं कि देश केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार के शासन में 'घोर आपातकाल' से गुजर रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2007 में लोकतंत्र के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रत्येक साल 15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाने का संकल्प लिया था.

भाजपा का पलटवार:

बंगाल में जय श्रीराम बोलने पर भेज देते हैं जेल इसके बाद भाजपा ने ममता को जोरदार जवाब देते हुए कहा कि ममता बनर्जी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा वास्तव में सुपर इमरजेंसी तृणमूल चीफ ममता के बंगाल में है, जहां जय श्रीराम का नारा लगाने पर ही जेल में डाल दिया जाता है.

भाजपा प्रवक्ता कोहली ने कहा- सुपर इमरजेंसी वह चीज है, जो उन्होंने लागू की है.उन्हें यह देखना चाहिए कि उन्होंने बंगाल में क्या कर रखा है. लोग वहां शांति और खुशहाली चाहते हैं.

तो चिदंबरम जैसा हश्र होगा ममता का :

भाजपा विधायक अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंए ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विदेशी ताकतों के बल पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी भाषा और भाव बदल दें , वरना उनका हश्र भी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम जैसा ही होगा.

बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने शनिवार को बैरिया में दो दिवसीय कृषि मेले के शुभारंभ कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के जरिये नागरिकता की पुष्टि कराने के सिलसिले में ममता के बयान पर कहा कि ममता विदेशी ताकतों के बल पर राजनीति करती हैं. उन्होंने कहा कि ममता भूल जाती हैं कि अब उनके बुरे दिन आने वाले हैं. सिंह ने कहा कि ममता को बांग्लादेशी घुसपैठियों के बल पर ही राजनीति करनी है तो उन्हें बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए.

Web Title: Mamta Banerjee's attack on the Modi govt, said - conditions like super emergency in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे