ममता बनर्जी दूसरी सीट से लड़ेंगी चुनाव?, जानें पीएम मोदी के बयान पर TMC ने दिया क्या जवाब

By भाषा | Published: April 2, 2021 07:47 AM2021-04-02T07:47:38+5:302021-04-02T07:56:10+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के कुछ समय बाद ही बंगाल के सत्तारूढ़ दल ने स्पष्ट किया कि ममता बनर्जी नंदीग्राम के अलावा कहीं और से चुनाव नहीं लड़ेंगी।

Mamta Banerjee to contest elections from second seat? Know TMC's answer to PM Modi's statement | ममता बनर्जी दूसरी सीट से लड़ेंगी चुनाव?, जानें पीएम मोदी के बयान पर TMC ने दिया क्या जवाब

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsटीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे आधारहीन दावों के लिए ‘‘माफी मांगनी चाहिए।पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 80 प्रतिशत मतदान हुआ।

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधते करते हुए सवाल किया कि क्या वह दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगी क्योंकि नंदीग्राम में उनकी हार तय प्रतीत हो रही है।

इसके कुछ घंटे बाद ही बंगाल के सत्तारूढ़ दल ने स्पष्ट किया कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार ने प्रधानमंत्री की बात को दोहराते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम में आसन्न हार के बाद दूसरी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन अटकलों को खारिज कर दिया।

पश्चिम बंगाल के सांसद  व टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे आधारहीन दावों के लिए ‘‘माफी मांगनी चाहिए।’’ पार्टी के एक अन्य नेता ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध के साथ कहा कि ममता के किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं है क्योंकि वह नंदीग्राम सीट पर आसानी से जीत हासिल करेंगी।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और मतदान में गड़बड़ी के आरोपों के बावजूद शाम पांच बजे तक 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ।

बूथ पर कब्जा करने और पक्षपातपूर्ण व्यवहार के आरोपों के बीच निर्वाचन आयोग ने बोयल गांव की एक घटना पर रिपोर्ट तलब किया है, जहां भाजपा समर्थकों के कथित घेराव के कारण तृणमूल कांग्रेस प्रमुख करीब दो घंटे तक रूकी रहीं। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Mamta Banerjee to contest elections from second seat? Know TMC's answer to PM Modi's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे