ममता बनर्जी को 10 मार्च की घटना को लेकर किए गए झूठे दावों पर माफी मांगनी चाहिए:भाजपा सांसद

By भाषा | Updated: March 14, 2021 20:22 IST2021-03-14T20:22:09+5:302021-03-14T20:22:09+5:30

Mamta Banerjee should apologize for false claims made on March 10 incident: BJP MP | ममता बनर्जी को 10 मार्च की घटना को लेकर किए गए झूठे दावों पर माफी मांगनी चाहिए:भाजपा सांसद

ममता बनर्जी को 10 मार्च की घटना को लेकर किए गए झूठे दावों पर माफी मांगनी चाहिए:भाजपा सांसद

कोलकाता, 14 मार्च भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि नंदीग्राम में 10 मार्च को हुई घटना को लेकर कथित झूठे दावे करने के लिए बनर्जी को वहां के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

ममता बनर्जी 10 मार्च को नंदीग्राम में हुए कथित हमले में घायल हो गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन पर हमला करने के लिए साजिश रची गई थी।

भाजपा ने चटर्जी को चुंचुड़ा सीट से मैदान में उतारा है। चटर्जी ने कहा कि चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती बनर्जी को देखने के लिए वह और उनकी पार्टी के अन्य नेता अस्पताल गए थे। उन्होंने कहा, '' हालांकि, मुख्यमंत्री ने हमसे मिलने से इंकार कर दिया और लगातार यही आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने उन्हें धकेला था।''

चुनाव आयोग ने भी अपने निष्कर्ष में पाया कि एक दुर्घटना के चलते मुख्यमंत्री को चोटें आईं और यह एक हमला नहीं था।

हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि इस मामले में उनकी सरकार के शीर्ष अधिकारियों द्वारा दायर रिपोर्ट और बनर्जी की बातों में ही विरोधाभास है, जिसमें यह साफ है कि किसी ने उन पर हमला नहीं किया और यह केवल एक दुर्घटना थी।

चटर्जी ने ममता बनर्जी पर इस घटना के जरिए लोगों की सहानुभूति पाने का आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta Banerjee should apologize for false claims made on March 10 incident: BJP MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे