ममता का दुर्गा पूजा से गहरा लगाव, लेकिन आश्चर्य कि अमित शाह कोलकाता क्यों आ रहे हैं: टीएमसी

By भाषा | Updated: September 30, 2019 23:02 IST2019-09-30T22:38:39+5:302019-09-30T23:02:45+5:30

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि शाह को पूजा का उद्घाटन करने के लिए यात्रा कर कोलकाता आने के बजाय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सी आर पार्क में ऐसा करना चाहिए था ।

Mamata's deep attachment to Durga Puja, but wonder why Amit Shah is coming to Kolkata: TMC | ममता का दुर्गा पूजा से गहरा लगाव, लेकिन आश्चर्य कि अमित शाह कोलकाता क्यों आ रहे हैं: टीएमसी

ममता का दुर्गा पूजा से गहरा लगाव, लेकिन आश्चर्य कि अमित शाह कोलकाता क्यों आ रहे हैं: टीएमसी

बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस पद पर विराजमान होने से पहले से ही दुर्गा पूजा उत्सव से गहरा लगाव रहा है और यही कारण है कि वह पूजा का उद्घाटन कर रही है, लेकिन उसने आश्चर्य प्रकट किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके लिए कोलकाता को क्यों चुना है।

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि शाह को पूजा का उद्घाटन करने के लिए यात्रा कर कोलकाता आने के बजाय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सी आर पार्क में ऐसा करना चाहिए था । चटर्जी ने कहा कि हालांकि यह उनके (शाह) ऊपर है कि वह कहां जायें।

भाजपा अध्यक्ष का कार्यक्रम कोलकाता के साल्ट लेक के बी जे ब्लाक में सामुदायिक दुर्गा पूजा समारोह का मंगलवार को उद्घाटन करने का है । यह पूछे जाने पर कि ममता भी दुर्गा पूजा का उद्घाटन कर रही हैं, तो चटर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा समारोहों से कई सालों से उनका गहरा नाता रहा है और ऐसा तब से है जब वह मुख्यमंत्री नहीं बनी थी।

Web Title: Mamata's deep attachment to Durga Puja, but wonder why Amit Shah is coming to Kolkata: TMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे