डिजिटल मंच ‘दीदी के बोलो’ को पहले दो दिन में दो लाख से अधिक फोन आए
By भाषा | Updated: July 31, 2019 18:53 IST2019-07-31T18:53:45+5:302019-07-31T18:53:45+5:30
सूत्रों ने कहा,‘‘हम अब भी गिनती कर रहे हैं। व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है।’’ गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद बनर्जी ने जनता तक पहुंचने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत पार्टी के एक हजार नेता अगले 100 दिन में 10 हजार गांवों की यात्रा करेंगे और जनता की समस्याओं को जानकर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे।

कम से कम एक लाख लोगों ने हेल्पलाइन नंबर तथा वेबसाइट पर अपनी राय रखी है और समस्याएं बताई हैं।
जनता तक पहुंचने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल मंच ‘दीदी के बोलो’ को पहले दो दिन में दो लाख से अधिक फोन आए हैं।
पार्टी के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सोमवार को डिजिटल मंच के शुरू होने के बाद से अब तक इस पर दो लाख से अधिक फोन कॉल आ चुके हैं। वहीं कम से कम एक लाख लोगों ने हेल्पलाइन नंबर तथा वेबसाइट पर अपनी राय रखी है और समस्याएं बताई हैं।
सूत्रों ने कहा,‘‘हम अब भी गिनती कर रहे हैं। व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है।’’ गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद बनर्जी ने जनता तक पहुंचने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत पार्टी के एक हजार नेता अगले 100 दिन में 10 हजार गांवों की यात्रा करेंगे और जनता की समस्याओं को जानकर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दिमाग की उपज माना जा रहा है। इसके लिए बनर्जी ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9137091370 और वेबसाइट www.didikebolo.com लांच की है, ताकि वे सीधे पार्टी पदाधिकारियों से रू-ब-रू हो सकें।
प्रशांत किशोर 2021 में तृणमूल की जीत सुनिश्चित नहीं कर सकते: शिवराज चौहान
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दामन थाम 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का जीत हासिल करने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा क्योंकि पश्चिम बंगाल में भगवा पार्टी सत्ता में आएगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए यहां पहुंचे चौहान ने कहा, ‘‘ प्रशांत किशोर को चुनाव रणनीतिकार के रूप में नियुक्त करने से तृणमूल सरकार अपनी सत्ता नहीं बचा पाएगी क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र वापस लाने के लिए स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई लड़ रहे हैं।’’
‘दीदी के बोलो’ सम्पर्क कार्यक्रम के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बनाते हुए चौहान ने कहा, ‘‘ ममता जी किसी की नहीं सुन सकतीं। बेहतर होगा कि आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सम्पर्क करें, वह ही आपके दुख दूर करेंगे।’’