ममता बनर्जी ने भाजपा का मुकाबला करने के वास्ते कार्यक्रम तय करने के लिए 'कोरग्रुप' बनाने का प्रस्ताव दिया
By भाषा | Updated: August 20, 2021 21:11 IST2021-08-20T21:11:56+5:302021-08-20T21:11:56+5:30

ममता बनर्जी ने भाजपा का मुकाबला करने के वास्ते कार्यक्रम तय करने के लिए 'कोरग्रुप' बनाने का प्रस्ताव दिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ संयुक्त आंदोलनों को लेकर विपक्षी नेताओं का एक 'कोरग्रुप' बनाने का प्रस्ताव रखा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलायी गयी विपक्षी दलों की डिजिटल बैठक में शिरकत करते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने विपक्षी नेताओं से मतभेद दूर रखने एवं भाजपा का एकजुट होकर मुकाबला करने का आह्वान किया। एक वरिष्ठ तृणमूल नेता के अनुसार बनर्जी ने बैठक में कहा, ‘‘ हम यह भूल जाएं कि नेता कौन है, हम अपने निजी हितों का एक तरफ रख दें। हर विपक्षी दल को साथ लाया जाना चाहिए। लोग नेता हैं। हम एक कोर ग्रुप बनाएं और भावी कार्ययोजना एवं कार्यक्रम पर साथ मिलकर निर्णय लें। ’’ बनर्जी ने यह मुद्दा भी उठाया कि कैसे ‘‘विपक्ष शासित राज्य सरकारों को बदनाम करने के लिए एनएचआरसी जैसे निष्पक्ष संगठनों का केंद्र सरकार ने दुरूपयेाग किया। ’’ एक अन्य तृणमूल नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने किसानों का मुद्दा एवं विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों का केंद्र के हाथों हो रहे कथित उत्पीड़न का विषय भी उठाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।