ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से पूछा, 'बीजेपी बाबू, 'जय श्री राम' तो बोलते हैं लेकिन क्या अब-तक एक भी राम मंदिर बनवाया?
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 7, 2019 10:41 IST2019-05-07T10:41:34+5:302019-05-07T10:41:34+5:30
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान के दौरान कहा, 'एक चुनावी सभा में दीदी (ममता बनर्जी) ने कहा कि बीजेपी ने भगवान राम को पोलिंग एजेंट बनाया है। मैं आज दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं। भगवान राम हमारी रगो में हैं, हमारे संस्कारों में हैं।''

Mamata Banerjee (ममता बनर्जी)
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'जय श्री राम' के नारे पर पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने कहा, 'जय श्री राम' बीजेपी का नारा है। लेकिन वो देश के हर व्यक्ति को यह नारा लगाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा, बीजेपी बाबू आप सिर्फ 'जय श्री राम' तो बोलते हैं लेकिन आप जरा ये बताइए कि अब-तक आपने एक भी राम मंदिर बनवाए हैं क्या? ममता बनर्जी ये बयान सोमवार (6 मई) को विष्णुपुर में चुनावी रैली के दौरान दिया।
You BJP babu, you say 'Jai Sri Ram' but have you built even one Ram temple? West Bengal CM Mamata Banerjee asks PM Narendra Modi
— ANI Digital (@ani_digital) May 7, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/Gm34hzKDNppic.twitter.com/1htHulkWsJ
ममता बनर्जी ने कहा, 'आखिर क्यों बीजेपी चुनाव आने पर राम चंद्र चुनावी एजेंट बन जाते हैं?' बीजेपी और नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं, वो बोलने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता। पश्चिम बंगाल की संस्कृति कभी ऐसी नहीं रही है जो भगवा पार्टी बनाना चाह रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान के दौरान कहा, 'एक चुनावी सभा में दीदी (ममता बनर्जी) ने कहा कि बीजेपी ने भगवान राम को पोलिंग एजेंट बनाया है। मैं आज दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं। भगवान राम हमारी रगो में हैं, हमारे संस्कारों में हैं।'' पीएम मोदी ने कहा, 'श्री राम' हमारी प्रेरणा हैं, प्रतिज्ञा हैं और इसलिए हम राष्ट्रवाद में विश्वास करते हैं।
पश्चिम बंगाल के झारग्राम में रैली करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''दीदी ने जय श्रीराम का अभिवादन करने भर से ही लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या? अरे दीदी, राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर-चूर हो गया, आपका अहंकार कहां तक ठहर पाएगा।''