वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान लगे जय श्रीराम के नारे, नाराज ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार किया, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 30, 2022 04:18 PM2022-12-30T16:18:55+5:302022-12-30T16:31:19+5:30

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने बनर्जी को शांत करने के प्रयास किए जो विफल रहे और मुख्यमंत्री मंच के सामने कुर्सी पर बैठ गईं। कार्यक्रम के दौरान वह मंच से दूरी बनाई रखी।

Mamata Banerjee angry after jai Shri Ram slogans raised on Howrah station Vande Bharat Express | वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान लगे जय श्रीराम के नारे, नाराज ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार किया, देखें

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान लगे जय श्रीराम के नारे, नाराज ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार किया, देखें

Highlightsहावड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन पर आई भीड़ के एक वर्ग द्वारा की गई जोरदार नारेबाजी से बनर्जी परेशान दिखीं।नारेबाजी से नाराज होकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार कर दिया।रेल मंत्री वैष्णवने कहा, ऐसी कोई बात नहीं हुई कि नाराज होने की बात हो। कार्यकर्ता नारे लगाते हैं।

कोलकाताः हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब नाराज दिख रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार कर दिया। यहां से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जानी थी। लेकिन नारेबाजी से परेशान होकर ममत बनर्जी ने मंच साझा नहीं किया।

रेलवे स्टेशन पर आई भीड़ के एक वर्ग द्वारा की गई जोरदार नारेबाजी से बनर्जी परेशान दिखीं। स्टेशन पर मौजूद भीड़ जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे लगाने लगी। इससे ममता बनर्जी खासे नाराज हो गईं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने बनर्जी को शांत करने के प्रयास किए जो विफल रहे और मुख्यमंत्री मंच के सामने कुर्सी पर बैठ गईं। कार्यक्रम के दौरान वह मंच से दूरी बनाई रखी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हावड़ा और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बाद में, मेट्रो रेल की सवारी के बाद, रेल मंत्री वैष्णव ने तारातला में पत्रकारों के साथ बात करते हुए इस घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं दी।

 घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रेल मंत्री वैष्णवने कहा कि मुख्यमंत्री को ‘‘आदर’’ और ‘‘सम्मान’’ के साथ आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कोई बात नहीं हुई कि नाराज होने की बात हो। कार्यकर्ता नारे लगाते हैं।’’

Web Title: Mamata Banerjee angry after jai Shri Ram slogans raised on Howrah station Vande Bharat Express

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे