कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्नी संग डाला वोट, शुरुआती चार घंटे में करीब 21% हुआ मतदान

By अनिल शर्मा | Updated: May 10, 2023 13:30 IST2023-05-10T13:15:54+5:302023-05-10T13:30:36+5:30

Karnataka Assembly Polls:  कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।

Mallikarjun Kharge voted Nearly 21 percent vote in first four hours of polling in Karnataka assembly polls | कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्नी संग डाला वोट, शुरुआती चार घंटे में करीब 21% हुआ मतदान

तस्वीरः ANI

Highlightsकर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।11 बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 30.26 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

Karnataka Assembly Polls: कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनकी पत्नी राधाबाई खड़गे ने कलबुरगी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कर्नाटक में हमारी पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी…हमें 130-135 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार  को मतदान के शुरुआती चार घंटे में 20.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, पूर्वाह्न 11 बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 30.26 प्रतिशत जबकि चामराजनगर जिले में सबसे कम 16.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि बुधवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। सुबह नौ बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 13.28 प्रतिशत जबकि चामराजनगर जिले में सबसे कम 5.75 प्रतिशत मतदान हुआ।

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। बेंगलुरु के कुछ मतदान केंद्रों पर शुरुआती घंटों में तेज मतदान देखा गया जहां बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में नजर आए। 

 

Web Title: Mallikarjun Kharge voted Nearly 21 percent vote in first four hours of polling in Karnataka assembly polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे