भाजपा पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- सरकार ने की पवन खेड़ा को परेशान करने की कोशिश

By मनाली रस्तोगी | Published: February 23, 2023 06:25 PM2023-02-23T18:25:05+5:302023-02-23T18:32:44+5:30

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के संबंध में दिल्ली-रायपुर की उड़ान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया।

Mallikarjun Kharge slams BJP says government tried to harass Pawan Khera | भाजपा पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- सरकार ने की पवन खेड़ा को परेशान करने की कोशिश

भाजपा पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- सरकार ने की पवन खेड़ा को परेशान करने की कोशिश

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमलावर हुए।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पवन खेड़ा को दिल्ली में विमान से नीचे उतारने और गिरफ्तार किए जाने की निंदा की।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार ने पवन खेड़ा को परेशान करने की कोशिश की। मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खुश हूं, यह उनके मुंह पर करारा तमाचा है। मैं भाजपा के इस कृत्य की निंदा करता हूं। संसद में भी हमें मुद्दे उठाने से रोका गया। वे बोलने की आजादी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लोकतंत्र खतरे में।"

खड़गे ने कहा, "जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाधिवेशन हो रहा है, हमारे नेताओं पर ईडी और आईटी के छापे पड़ रहे हैं। वे (भाजपा) इस सत्र को होने से रोकना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग यहां की सरकार के साथ मिलकर इस सत्र को कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।" वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पवन खेड़ा को दिल्ली में विमान से नीचे उतारने और गिरफ्तार किए जाने की निंदा की।

गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "दिल्ली से रायपुर, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट (विमान) से उतार दिया। ऐसी कौन सी इमरजेंसी (आपात स्थिति) थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया? पहले रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे एवं अब ऐसा कृत्य भाजपा की बौखलाहट दिखाता है। यह निंदनीय है।"

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के संबंध में दिल्ली-रायपुर की उड़ान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा की याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें अंतरिम जमानत प्रदान करते हुए 28 फरवरी तक गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया।

Web Title: Mallikarjun Kharge slams BJP says government tried to harass Pawan Khera

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे