कांग्रेस महाधिवेशन में पीएम मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- 'सरकार ने चीन के अतिक्रमण के आगे घुटने टेक दिए गए हैं'

By शिवेंद्र राय | Published: February 25, 2023 02:42 PM2023-02-25T14:42:55+5:302023-02-25T14:45:44+5:30

कांग्रेस महाधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने चीन के अतिक्रमण के आगे घुटने टेक दिए गए हैं। चीन से जमीन छीन कर अप्रैल 2020 की स्थिति वापस दिलाएंगे तभी समझेंगे कि आपकी 56 इंच की छाती है।

Mallikarjun Kharge said at the Congress convention that modi government has succumbed to the encroachment of China | कांग्रेस महाधिवेशन में पीएम मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- 'सरकार ने चीन के अतिक्रमण के आगे घुटने टेक दिए गए हैं'

कांग्रेस महाधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Highlightsछत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन चल रहा हैमहाधिवेशन में मोदी सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गेकहा- जो कुछ हमने बनाया वो बेच रहे हैं

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन चल रहा है। इस मौके पर देश भर से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। कांग्रेस महाधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार, 25 फरवरी को अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

खड़गे ने कहा, "देश 5 सालों में सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के इस्तेमाल से चुनी हुई सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है। चीन के अतिक्रमण पर घुटने टेक दिए गए हैं। पीएम कहते हैं कोई घुसा नहीं, विदेश मंत्री कहते हैं कि हम चीन से लड़ नहीं सकते, क्योंकि वो बड़ी अर्थव्यवस्था है। चीन से जमीन छीन कर अप्रैल 2020 की स्थिति वापस दिलाएंगे तभी समझेंगे कि आपकी 56 इंच की छाती है।"

खड़गे ने इस दौरान अडानी का मुद्दा भी उठाया और कहा, "कोरोना के समय गंगा मां लाशों से पटी पड़ी थीं और दिल्ली में लोग अपनी पीठ थपथपा रहे थे। पीएम के दोस्त की संपत्ति 13 गुना बढ़ गई। रोज प्रचार छपवाने वाले प्रधान सेवक अपने मित्र की सेवा कर रहे हैं। आज सवाल है कि एसबीआई, एलआईसी बचेगी या उसे भी बेच देंगे! जो कुछ हमने बनाया वो बेच रहे हैं। देश में गरीबों, आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। वोट लेने के लिए पिछड़ों की बात करते हैं, लेकिन सामाजिक रूप से पिछड़े, अल्पसंख्यकों को सत्ता के बुलडोजर से कुचला जा रहा है।"

इस दौरान खड़गे ने कांग्रेस में अपनी यात्रा का भी जिक्र किया और कहा "मैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गया। यह केवल कांग्रेस जैसी लोकतांत्रिक पार्टी में हो सकता है। ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा सबूत है। खरगे ने कहा कि आज मैं भावुक और गौरवशाली महसूस कर रहा हूं।" खड़गे ने कहा कि इस महाअधिवेशन को रोकने के लिए बीजेपी सरकार ने छापा मारा और हमारे लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन फिर भी यहां के मुख्यमंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर मुकाबला किया और इस अधिवेशन को यशस्वी बनाया। 

Web Title: Mallikarjun Kharge said at the Congress convention that modi government has succumbed to the encroachment of China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे