'वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले', मल्लिकार्जुन खड़गे ने कविता से मोदी सरकार पर साधा निशाना

By शिवेंद्र राय | Published: February 11, 2023 07:41 PM2023-02-11T19:41:45+5:302023-02-11T19:43:10+5:30

अडाणी मामले को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। शनिवार, 11 फरवरी को झारखंड में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एलआईसी और भारतीय स्टेट बैंक के आलावा अन्य सरकारी बैकों से अडाणी को 82 हजार करोड़ दिया गया है।

Mallikarjun Kharge is constantly accusing Modi government regarding the Adani case | 'वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले', मल्लिकार्जुन खड़गे ने कविता से मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

Highlightsमल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू कियाअडाणी समूह का मामला उठाकर केंद्र सरकार को घेराकहा- पीएम मोदी ने सरकारी पैसा अडाणी को दे दिया

रांची: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार, 11 फरवरी को  झारखंड में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू किया। इस दौरान खडगे ने एक सभा को संबोधित किया और अडाणी समूह का मामला उठाकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। खड़गे ने कहा, "जिसकी आमदनी 2019 में सिर्फ 1 लाख करोड़ थी, उसकी ढाई साल में 13 लाख करोड़ हो गई। क्या यह 2 लाख कमाने वाले के साथ होगा?"

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा,  "हमने संसद में मुद्दा उठाया कि एक व्यक्ति जिसकी आमदनी 2019 में सिर्फ 1 लाख करोड़ थी ढाई साल में उसकी संपत्ति 13 लाख करोड़ हो गई। कौन सा ऐसा जादू है जिसने यह कर दिया?"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा आरोप लगाते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एलआईसी और भारतीय स्टेट बैंक के आलावा अन्य सरकारी बैकों से अडाणी को 82 हजार करोड़ दिया गया है। यह सारा पैसा सरकारी है जो पीएम मोदी ने अडाणी को दे दिया। खड़गे ने कहा कि गुजरात में एक किसान को 31 पैसे बकाया होने के चलते एनओसी नहीं मिलता है। लेकिन धनकुबेरों के 9,000 करोड़ रुपये माफ हो जाते हैं। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के दौरान कविता से पीएम मोदी पर निशाना साधा। खड़गे ने कहा, "नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमीं पे चांद-सितारों की बात करते हैं। वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं। मिली कमान तो अटकी नजर खजाने पर, नदी सुखा के किनारों की बात करते हैं।"

बता दें कि अडाणी मामले को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस संसद में भी इस मुद्दे को उठा चुकी है और पूरे मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि इस मामले से निपटने में हमारी एजेंसियां सक्षम हैं और इसमें सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है।

Web Title: Mallikarjun Kharge is constantly accusing Modi government regarding the Adani case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे