सिद्धू के सलाहकार पद से माली का ‘इस्तीफा’ मात्र ढकोसला: तरुण चुग

By भाषा | Updated: August 27, 2021 19:39 IST2021-08-27T19:39:37+5:302021-08-27T19:39:37+5:30

Mali's 'resignation' from Sidhu's advisory post is just a hoax: Tarun Chugh | सिद्धू के सलाहकार पद से माली का ‘इस्तीफा’ मात्र ढकोसला: तरुण चुग

सिद्धू के सलाहकार पद से माली का ‘इस्तीफा’ मात्र ढकोसला: तरुण चुग

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव तरुण चुग ने शुक्रवार को कहा कि मलविंदर सिंह माली द्वारा कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार पद को छोड़ना कांग्रेस का ढकोसला मात्र है। चुग ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सिद्धू को माली के बयानों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने माली द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए किसी भी बयान का खंडन नहीं किया है, जिससे पता चलता है कि माली ने “राष्ट्रहित के विरोध में” जो कुछ भी कहा, सिद्धू उससे सहमत हैं। चुग ने कहा कि कांग्रेस के पाकिस्तान समर्थक रुख से आईएसआई प्रायोजित विभाजनकारी ताकतों के विरुद्ध देश की लड़ाई कमजोर पड़ती है। कश्मीर पर विवादास्पद बयान देने के बाद माली ने शुक्रवार को सिद्धू के सलाहकार का पद छोड़ दिया। हालांकि, माली ने इसे “इस्तीफा” नहीं बताया है। फेसबुक पर माली ने कहा, “मैं नवजोत सिंह सिद्धू को सलाह देने की सहमति को वापस लेता हूं।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि उन्होंने कभी पद को स्वीकार ही नहीं किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mali's 'resignation' from Sidhu's advisory post is just a hoax: Tarun Chugh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे