मलिक ने पवार-शाह मुलाकात का खंडन किया, भाजपा पर हमला बोला

By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:05 IST2021-03-28T21:05:22+5:302021-03-28T21:05:22+5:30

Malik denied Pawar-Shah meeting, attacked BJP | मलिक ने पवार-शाह मुलाकात का खंडन किया, भाजपा पर हमला बोला

मलिक ने पवार-शाह मुलाकात का खंडन किया, भाजपा पर हमला बोला

मुंबई, 28 मार्च महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने पार्टी प्रमुख शरद पवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात का रविवार को खंडन किया।

मलिक ने आरोप लगाया कि इस तरह की बातें करके "भ्रम" पैदा करना भाजपा का तरीका है।

उन्होंने कहा, “ यह पूरी तरह से झूठी जानकारी है जो कुछ लोगों ने भ्रम पैदा करने के लिए जानबूझकर फैलाई है। भाजपा कुछ भ्रम पैदा करना चाहती है। ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई है। पवार का शाह से मिलने का कोई कारण नहीं है।”

राजनीतिक गलियारों में इस तरह की अटकलें हैं कि शाह शनिवार को अहमदाबाद में शीर्ष उद्योगपति के आवास पर पवार और प्रफुल्ल पटेल से मिले हैं।

शाह ने रविवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता में कथित मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि हर चीज़ को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malik denied Pawar-Shah meeting, attacked BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे