मलयाली फिल्म निर्देशक शानवास नारानिपुझा का निधन

By भाषा | Updated: December 24, 2020 12:38 IST2020-12-24T12:38:08+5:302020-12-24T12:38:08+5:30

Malayali film director Shanwas Naranipuzha died | मलयाली फिल्म निर्देशक शानवास नारानिपुझा का निधन

मलयाली फिल्म निर्देशक शानवास नारानिपुझा का निधन

कोच्चि, 24 दिसंबर मलयाली फिल्म निर्देशक शानवास नारानिपुझा का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 37 वर्ष के थे। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नारानिपुझा को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वह मलप्पुरम जिले में पोन्नानी के पास नारानिपुझा के रहने वाले थे।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पिछली रात उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किये जाने के दौरान फिर से दिल का दौरा पड़ा था।

उन्हें गंभीर हालत में रात नौ बजे अस्पताल लाया गया था।

रात 10 बजे नारानिपुझा का निधन हो गया।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान शानवास की फिल्म “सुफियम सुजातायम” ओटीटी मंचों पर रिलीज होने वाली पहली मलयाली फिल्म थी।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “शानवास सर को श्रद्धांजलि। आशा करती हूं कि आपकी सूफी आत्मा वैसी ही खूबसूरत जगह पर जाएगी जैसी आपने सुफियम सुजातायम में बनाई थी। बहुत जल्दी चले गए। आपके परिवार के प्रति मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं।”

केरल के संस्कृति मंत्री ए के बालन ने भी नारानिपुझा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malayali film director Shanwas Naranipuzha died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे