पीएसए संयंत्र 31 अगस्त तक शुरू करना सुनिश्चित करें: दिल्ली के उपराज्यपाल
By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:18 IST2021-08-04T20:18:54+5:302021-08-04T20:18:54+5:30

पीएसए संयंत्र 31 अगस्त तक शुरू करना सुनिश्चित करें: दिल्ली के उपराज्यपाल
नयी दिल्ली, चार अगस्त दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से 31 अगस्त तक सभी पीएसए संयंत्रों को चालू करना सुनिश्चित करने और दवाओं का पर्याप्त भंडार रखने को कहा।
बैजल ने शीर्ष अधिकारियों के साथ दिल्ली में कोविड की स्थिति और भविष्य की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिल्ली के सभी बाजारों में लक्षित जांच करने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह और स्वास्थ्य), संभागीय आयुक्त, सचिव (स्वास्थ्य), एमडी-डीएमआरसी और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘भविष्य में कोविड मामलों में किसी भी वृद्धि को प्रभावी ढंग से कम करने और प्रबंधित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 31 अगस्त तक सभी पीएसए (प्रेशर स्विंग एड्सार्बप्शन) संयंत्रों, तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन भंडारण टैंक और क्रायोजेनिक बॉटलिंग संयंत्रों को चालू करने और कोविड-19 एवं ब्लैक फंगस से संबंधित दवाओं के पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी गई।’’
बैजल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए सभी हितधारकों द्वारा समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।’’
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को वायरस के नये मामले बढ़ने पर विभिन्न कदमों के लिए क्रमबद्ध कार्ययोजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी।
उन्होंने दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों में कोविड-उपयुक्त व्यवहार के कथित उल्लंघन पर भी चिंता व्यक्त की।
बयान में कहा गया है कि डिविजनल कमिश्नर, दिल्ली पुलिस और एमडी, डीएमआरसी को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।