उत्तर प्रदेश में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 18, 2018 01:59 IST2018-03-18T01:46:40+5:302018-03-18T01:59:00+5:30

योगी सरकार की इस ट्रांसफर लिस्ट में गोरखपुर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का नाम भी शामिल है।

Major police administrative reshuffle in Uttar Pradesh, transfer of 43 IPS officers | उत्तर प्रदेश में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ, 18 मार्च। उपचुनावों में योगी सरकार को मिली करारी शिक्सत के बाद सीएम योगी ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। योगी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए 43 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। योगी सरकार की इस लिस्ट में गोरखपुर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का नाम भी शामिल है। अनिरुद्ध की पोस्टिंग गोरखपुर की जगह अब इलाहाबाद स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में की गई है।

खाब बात यह है कि तबादले की इस फेहरिस्त में गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद को नए एसएसपी मिले हैं। इस लिस्ट के मुताबिक डॉ. अजय पाल अब गौतम बुद्ध नगर के नए एसएसपी होंगे। पाल शामली में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। इसके अलावा वैभव कृष्ण भी गाजियाबाद के नए एसएसपी होंगे। वैभव पुलिस अधिकारी एचएन सिंह की जगह लेंगे। इससे पहले वैभव कृष्ण इटावा के एसपी थे। वह बुलंदशहर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 


 

बता दें कि इससे पहेल योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शुक्रवार देर रात 16 जिलों के जिलाधिकारियों सहित 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। इनमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, बरेली, महाराजगंज, चंदौली, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, अलीगढ़, भदोही, अमरोहा, सीतापुर, सोनभद्र, हाथरस, हापुड़ के जिलाधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। 

अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आलोक सिन्हा को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर का अतिरिक्त प्रभार मिला है। अनूप चंद्र पाण्डेय को वर्तमान पद के साथ अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना का भी कार्यभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर प्रभार से हटाते हुए उनके वर्तमान पद श्रम एवं सेवायोजन पद पर बनाए रखा गया है।

वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण अब प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन होंगे। इस पद पर तैनात मुकुल सिंघल को हटा दिया गया है। वह अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग बने रहेंगे। आलोक टंडन को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पद के साथ स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा के पद का अतिरिक्त पद्भार दिया गया है।  सहारनपुर के मंडलायुक्त दीपक कुमार अब वाराणसी के मंडलायुक्त होंगे। सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन चंद्र प्रकाश त्रिपाठी अब सहारनपुर के मंडलायुक्त होंगे।

इनपुट एजेंसी से भी

Web Title: Major police administrative reshuffle in Uttar Pradesh, transfer of 43 IPS officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे