लाइव न्यूज़ :

आंध्रप्रदेश: पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के रोडशो में हुआ बड़ा हादसा, भगदड़ जैसी स्थिति में 8 लोगों की हुई मौत-कई घायल

By आजाद खान | Updated: December 29, 2022 12:59 IST

शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंचे थे और लोगों में आगे जाने की आपाधापी होने लगी थी। इस कारण वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसके बाद यह हादसा हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देआंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के रोडशो में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।ऐसे में वहां इस रोडशो में 8 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए है। वहीं इस घटना के बाद चंद्रबाबू नायडू ने अपना रोडशो बंद कर दिया है और मृतकों को मुआवजे का एलान किया है।

अमरावती: आंध्रप्रदेश में नेल्लोर जिले के कांडुकुर में बुधवार को नहर में गिरने से एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए है। यह हादसा तब हुआ जब विधानसभा में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू वहां एक एक रोडशो को संबोधित कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी है। 

ऐसे में इसकी खबर मिलते ही चंद्रबाबू नायडू ने अपना रोडशो बंद कर दिया था और मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया है। यही नहीं उन्होंने इनके बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी एलान किया है।पीएम मोदी समेत और बड़े नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है। घटना को लेकर सीएम जगन मोहन रेड्डी ने भी मुआवजे का एलान किया है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंच गये थे और लोगों में आगे जाने की आपाधापी होने लगी थी। इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस का कहना है कि स्पष्ट तस्वीर बाद में सामने आयेगी। उसके अनुसार घायलों का इलाज चल रहा है। 

हादसे पर पीएम मोदी ने भी जताया दुख

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। प्रधामनंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के नेल्लूर में जनसभा में हुए हादसे की खबर सुन कर दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’ 

चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के लिए किया मुआवजे का एलान

नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी और मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना की खबर सुनते ही चंद्रबाबू नायडू रोडशो छोड़कर वहां से अस्पताल चलें गए जहां पर घायलों की इलाज चल रही थी। वहां जाकर उनका हाल जाना और मुआवजे का एलान किया है। 

यही नहीं उन्होंने मृतकों के बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाने की भी घोषणा की है। 

सीएम जगन मोहन रेड्डी ने भी किया मुआवजे का एलान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। रेड्डी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने का भी अनुरोध किया है। 

भाजपा नेता ने ट्वीट कर जताया दुख

इस हादसे पर दुख जताते हुए बीजेपी नेता के विष्णु वर्धन रेड्डी ने एक ट्वीट किया है। नेता ने ट्वीट करते हुए कहा है, "कंदुकुर, आंध्र प्रदेश में टीडीपी की रैली में भगदड़ में 7 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह जल्द से जल्द आपातकालीन-चिकित्सा सहायता प्रदान करें। घायलों और पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ओम शांति।"

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :आंध्र प्रदेशवायरल वीडियोतेलगु देशम पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल