वायुसेना के मेंटेनेंस कमांड ने विकसित की उपग्रह-आधारित रियल टाइम एयरक्राफ्ट ट्रैकिंग प्रणाली- एयर मार्शल विभास पांडे

By फहीम ख़ान | Updated: July 20, 2023 20:37 IST2023-07-20T20:36:48+5:302023-07-20T20:37:41+5:30

Maintenance Command of the Air Force has developed a satellite-based real-time aircraft tracking system- Air Marshal Vibhas Pandey | वायुसेना के मेंटेनेंस कमांड ने विकसित की उपग्रह-आधारित रियल टाइम एयरक्राफ्ट ट्रैकिंग प्रणाली- एयर मार्शल विभास पांडे

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

नागपुर एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मेंटेनेंस कमांड, एयर मार्शल विभास पांडे ने कहा है कि भारतीय वायु सेना के नागपुर स्थित मेंटेनेंस कमांड ने एक उपग्रह-आधारित रियल टाइम एयरक्राफ्ट ट्रैकिंग प्रणाली विकसित की है।

जिसके माध्यम से किसी भी विमान के स्थान के बारे में रियल टाइम जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. गुरुवार को यहां वायुसेना नगर में स्थित मेंटेनेंस कमांड के मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में लंबित अंतिम परीक्षण समाप्त होते ही विमान ट्रैकिंग प्रणाली लागू कर दी जाएगी. वायु सेना के मेंटेनेंस कमान के तत्वावधान में बेस रिपेयर डिपो (बीआरडी) में से एक ने स्वदेशी रूप से एक रियल टाइम एयरक्राफ्ट ट्रैकिंग प्रणाली विकसित की है, जिसमें वायु सेना हर 30 सेकंड में उड़ान भर रहे विमान के स्थान के संबंध में अपडेट प्राप्त कर सकती है।

 ट्रैकिंग प्रणाली उपग्रह आधारित है और किसी विमान के मार्ग को ट्रैक कर सकती है.एयरक्राफ्ट ट्रैकिंग प्रणाली का अंतिम परीक्षण पूर्वी क्षेत्र में लंबित है और एक बार यह पूरा हो जाने के बाद सभी विमानों में इसे लागू किया जाएगा.

अन्य क्षेत्रों में इसे लेकर परीक्षण समाप्त हो गए हैं.एयर मार्शल विभास पांडे ने भारतीय वायुसेना की मेटेंनेंस और संचालन तैयारियों को बढ़ाने में मेटेंनेंस कमान के विभिन्न कदमों और पहलों के बारे में भी इस समय बात की. उन्होंने बताया कि वायुसेना हर कदम पर पहले के मुकाबले ज्यादा आत्मनिर्भर होती जा रही है.

आने वाले समय में इसके उदाहरण देखने को मिलेंगे. इस समय मेंटेनेंस कमांड मुख्यालय में एयर मार्शल (एसएमएसओ) वी. के. गर्ग, एयर वाइस मार्शल (एसएएएसओ-4) वी. एस. चौधरी, एयर वाइस मार्शल (एओएलएम) संदीप रावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Web Title: Maintenance Command of the Air Force has developed a satellite-based real-time aircraft tracking system- Air Marshal Vibhas Pandey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे