महुआ मोइत्रा ने संसद में अपशब्द बोलने के विवाद पर कहा, 'मैं सेब को सेब बोलूंगी, संतरा नहीं'

By विनीत कुमार | Published: February 8, 2023 01:06 PM2023-02-08T13:06:30+5:302023-02-08T13:14:24+5:30

महुआ मोइत्रा ने कल लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इसे लेकर काफी विवाद भी मचा था। हालांकि, टीएमसी सांसद ने आज अपने उन बयानों का लगभग बचाव करते हुए कि वे सेब को सेब ही बोलेंगी।

Mahua Moitra on her unparliamentary language in Parliament says will call an apple an apple | महुआ मोइत्रा ने संसद में अपशब्द बोलने के विवाद पर कहा, 'मैं सेब को सेब बोलूंगी, संतरा नहीं'

महुआ मोइत्रा ने अपने 'असंसदीय भाषा' का किया बचाव (फोटो- एएनआई)

Highlightsमहुआ मोइत्रा ने कल लोकसभा में इस्तेमाल किए गए अपने 'असंसदीय भाषा' पर दी प्रतिक्रिया।पत्रकारों के सवाल पर टीएमसी सांसद ने कहा- 'मैं सेब को सेब बोलूंगी, संतरा नहीं'मोइत्रा ने कल संसद में जिस शब्द का इस्तेमाल किया था, उस पर खूब विवाद भी मचा था, स्पीकर ने भी जताई थी आपत्ति।

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लोकसभा में मंगलवार को 'अपशब्द' कहे जाने पर हंगामा मचा था। अब टीएमसी सांसद ने अपने कहे गए शब्दों को लेकर पूछे जाने पर कहा कि वे एक सेब को एक सेब ही न कि संतरा।

मोइत्रा ने बुधवार को संसद से बाहर पत्रकारों के सवाल पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि मुझे किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए। और मैं काफी हैरान हूं कि बीजेपी आज हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है। मैं सेब को सेब कहूंगा, संतरा नहीं...।'

तृणमूल सांसद ने कहा कि कल का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक शुभ दिन था क्योंकि देश 'अडानी गेट घोटाले की हद' देख सकता है।

महुआ मोइत्रा ने कहा, 'इस पर हंगामा होना चाहिए क्योंकि यह विषय अडानी के बारे में है जिस पर उन्होंने 2019 के बाद से हमें चुप करने की कोशिश की है। कल हम सभी ने पहली बार भारत को दिखाया कि अडानी गेट क्या है।  बीजेपी इसे पिछले तीन साल से छुपाने कोशिश कर रही है। कल ​​भारतीय लोकतंत्र के लिए एक 'शुभ दिन' था क्योंकि देश के लोग ठीक-ठीक देख सकते थे कि भाजपा क्या छिपाने की कोशिश कर रही है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक साथ बाहर आए। भारत के लोग अडानी गेट घोटाले की हद को देख सकते हैं।'

बता दें कि महुआ मोइत्रा ने कल लोकसभा में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर स्पीकर ओम बिरला ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने निर्देश दिए थे कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। ओम बिरला ने कहा था, 'कुछ बहुत ही कठोर और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। मैं संसदीय कार्य मंत्री को TMC से बात करने के लिए कहूंगा।'

Web Title: Mahua Moitra on her unparliamentary language in Parliament says will call an apple an apple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे