बृज भूषण शरण सिंह को लेकर भाजपा पर हमलावर हुईं महुआ मोइत्रा, पूछा- आपकी नारी ब्रिगेड कहां है?

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 29, 2023 11:59 IST2023-04-29T11:48:03+5:302023-04-29T11:59:56+5:30

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चल रहे विवाद पर भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भगवा पार्टी से पूछा कि उसकी नारी ब्रिगेड कहां है।

Mahua Moita’s Jibe At BJP Over WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh Row | बृज भूषण शरण सिंह को लेकर भाजपा पर हमलावर हुईं महुआ मोइत्रा, पूछा- आपकी नारी ब्रिगेड कहां है?

बृज भूषण शरण सिंह को लेकर भाजपा पर हमलावर हुईं महुआ मोइत्रा, पूछा- आपकी नारी ब्रिगेड कहां है?

Highlightsममता बनर्जी ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया।उन्होंने कहा कि कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर निशाना साधा।

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चल रहे विवाद पर भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भगवा पार्टी से पूछा कि उसकी नारी ब्रिगेड कहां है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आपकी नारी ब्रिगेड कहां है? आपकी सासें और तुम्हारी बहुएं? डब्ल्यूएफआई के मुद्दे पर अब चुप्पी क्यों?"

उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा, "या महिला एथलीट इतनी संस्कारी नहीं हैं कि उनके लिए खड़ा हुआ जाए?" इससे एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया और उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचीं और उनके साथ एकजुटता दिखाईं। पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि महिला पहलवानों द्वारा सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कीं। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि महिला पहलवानों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा था कि पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसके तहत यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

सिंह पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने 23 अप्रैल से एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू किया। इससे पहले उन्होंने जनवरी में धरना दिया था।

Web Title: Mahua Moita’s Jibe At BJP Over WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh Row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे