महू हत्याकांड: मृतक परिवार के घर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कहा- जो न्याय माँगने गया उसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अन्याय किया

By मुकेश मिश्रा | Published: March 18, 2023 05:55 PM2023-03-18T17:55:27+5:302023-03-18T17:55:27+5:30

कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से माँग की है कि दोनों ही परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। कांग्रेस इस मामले पर सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी। 

Mahu Murder Case Congress leader Kamalnath reaches the house of the deceaseds family in Mahu | महू हत्याकांड: मृतक परिवार के घर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कहा- जो न्याय माँगने गया उसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अन्याय किया

महू हत्याकांड: मृतक परिवार के घर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कहा- जो न्याय माँगने गया उसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अन्याय किया

Highlightsकमलनाथ ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट कीउन्होंने प्रदेश सरकार से माँग की कि दोनों ही परिवारों को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएराज्य के पूर्व सीएम ने कहा- कांग्रेस इस मामले पर सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी

इन्दौर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को महू में पुलिस की गोली से मारे गए युवक भेरुलाल तथा संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई आदिवासी युवती के घर पंहुचे। उनके परिजनों से मिलकर अपनी सवेंदना प्रकट करी और कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से माँग की कि दोनों ही परिवारों को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए। कांग्रेस इस मामले पर सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी। 

कांग्रेस नेता ने दोनों परिवार वालो से मिलने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आदिवासियों के हितैषी होने का दावा करते है लेकिन वास्तविकता क्या है यहाँ महू में घटी घटना से पता चल गया है। जिस आदिवासी युवती की संदेहास्पद परिस्थियों में मौत हुई उसके परिजन और आदिवासी समाज के लोग न्याय माँगने पुलिस के पास गए थे। वहां उन्हें न्याय नहीं मिला। मिली तो सरकार की गोली। 

उन्होंने आगे कहा कि इस गोली से एक परिवार का सहारा छीन लिया। भेरुलाल की मौत के बाद से उसके परिजन सदमे में है। घर के चार सदस्य का गुजरा कैसे चलेगा। भाजपा की सरकार ने 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी है, जो इस परिवार के गुजर बसर के लिए पर्याप्त नहीं है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी अपना हक माँगने गए थे। भाजपा की सरकार ने उन्हें गोली दी। भाजपा के पास सिर्फ प्रशासन और पैसा बचा है। पहले आदिवासी को गोली मारते है फिर उनकी जान की कीमत 10 लाख रूपए लगते है। 

अपनी बात आगे जोड़ते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, इतना ही नहीं जो पीड़ित है उन्हें न्याय तो देना दूर उन्हें ही आरोपी बना दिया जाता है, जिस आदिवासी युवती की मौत हुई उसके पिटा के खिलाफ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तो और जिस भेरुलाल की मौत पुलिस की गोली से हुई उसे भी आरोपी पुलिस ने बनाया है।

Web Title: Mahu Murder Case Congress leader Kamalnath reaches the house of the deceaseds family in Mahu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे