उत्तर प्रदेश के महोबा में तेज रफ्तार DCM पलटी, तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, 12 से अधिक हुए घायल 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 19, 2020 07:21 AM2020-05-19T07:21:25+5:302020-05-19T07:21:25+5:30

महोबा में बीती रात झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर एक डीसीएम अचानक से पलट गई, जिसमें सवार 3 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक घायल हो गए।

Mahoba: 3 migrant labourers dead and over 12 injured after a DCM overturned on Jhansi-Mirzapur highway | उत्तर प्रदेश के महोबा में तेज रफ्तार DCM पलटी, तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, 12 से अधिक हुए घायल 

महोबा में डीसीएम पलटने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत। (फोटोः एएनआई)

Highlightsसभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि वाहन में लगभग 17 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे। 

लखनऊः कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं। इस बीच वे हादसे का शिकार हो रहे हैं। औरैया में हुए सड़क हादसे के बाद सोमवार देर रात महोबा में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, महोबा में बीती रात झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर एक डीसीएम अचानक से पलट गई, जिसमें सवार 3 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक घायल हो गए। सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि वाहन में लगभग 17 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे। 

इस भीषण सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। साथ ही साथ घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका है कि यह डीसीएम हादसे का शिकार कैसे हुई है।  


आपके बता दें, अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में 27 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। शनिवार तड़के लगभग तीन बजे सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक और ट्राला की टक्कर के बाद दोनों वाहन निकट के गड्ढे में पलट गए थे और इस हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अन्य तीन की बाद में मौत हुई। साथ ही साथ 36 अन्य घायल हो गए थे। 

यह हादसा तिकौली गांव में शिवाजी ढाबे के निकट हुआ था। दोनों ही वाहनों के ड्राइवरों, मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ औरैया के कोतवाली थाने में भारतीय दंड संहिता, महामारी कानून और मोटर वाहन कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Mahoba: 3 migrant labourers dead and over 12 injured after a DCM overturned on Jhansi-Mirzapur highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे