बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया

By भाषा | Published: September 2, 2021 03:33 PM2021-09-02T15:33:24+5:302021-09-02T15:33:24+5:30

Mahila Congress demonstrated outside the Prime Minister's residence against rising inflation | बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया

बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया

महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने, बढ़ती महंगाई के विरोध में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस और अन्य आवश्यक सामग्रियों के मूल्यों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रधानमंत्री के सात, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास के बाहर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इर्द-गिर्द घेराबंदी की। महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी कार्यवाहक अध्यक्ष के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को रसोई गैस के मूल्यों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में ले लिया। रसोई गैस की सभी श्रेणियों के मूल्यों में बुधवार को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी गई जो पिछले दो महीने से भी कम समय में तीसरी बढ़ोतरी है। तेल कंपनियों द्वारा अधिसूचित मूल्य के मुताबिक दिल्ली में सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत अब 884.50 रुपये हो गई है। कांग्रेस पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के मूल्यों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर रही है और केंद्र सरकार के कुछ करों को हटाकर उनमें कमी लाने की मांग करती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahila Congress demonstrated outside the Prime Minister's residence against rising inflation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे