लाइव न्यूज़ :

20 दिनों तक पट्टी बांधकर लड़ते रहे 79 साल के शरद पवार, बारिश में भीगते हुए दिया था जोरदार भाषण, महाराष्ट्र पावर गेम के बने 'योद्धा'

By धीरज पाल | Updated: November 28, 2019 10:52 IST

Maharastra government 79 years old sharad pawar: मालूम हो कि 19 अक्टूबर को सतारा में मूसलाधार बारिश के दौरान भीगते हुए एक चुनावी रैली को शरद पवार संबोधित किया था। इसके बाद से इस सीट पर सभी की नजरें गड़ गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देएनसीपी चीफ शरद पवार द्वारा बारिश में भीगते हुए सतारा में भाषण देना सफल हो गया।सतारा में हुए लोकसभा उपचुनाव में एनसीपी उम्मीदवार श्रीनिवास पाटिल ने बीजेपी के उदयनराजे भोंसले को भारी मतों से मात दी थी।

महाराष्ट्र में कई दिनों से चली आ रही राजनीतिक उठापटक के बाद आखिरकार शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रसे से मिलकर सरकार बनाने में कामयाब हो गई। नई सरकार 'महा विकास अघाड़ी पार्टी' के नाम से जानी जा रही है। आज (28 नवंबर) शाम शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा।   महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से लेकर सरकार गठन तक के 'चाणक्य' माने जा रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार पैरों में पट्टी बांधने के बावजूद 20 दिनों तक चुनावी मैदान में योद्धा की तरह लड़ते रहें और इस दौरान उन्होंने भीगते हुए बारिश में एक चुनावी सभा को संबोधित भी किया।

जानें सतारा सीट से शरद पवार ने क्या दिया था भाषण

मालूम हो कि 19 अक्टूबर को सतारा में मूसलाधार बारिश के दौरान भीगते हुए एक चुनावी रैली को शरद पवार संबोधित किया था। इसके बाद से इस सीट पर सभी की नजरें गड़ गई थी। शरद पवार द्वारा बारिश में भीगते हुए सतारा में भाषण देना सफल हो गया। सतारा में हुए लोकसभा उपचुनाव में एनसीपी उम्मीदवार श्रीनिवास पाटिल ने बीजेपी के उदयनराजे भोंसले को भारी मतों से मात दी थी। इस सीट पर बीजेपी के उदयनराजे भोंसले, एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल, वंचित बहुजन अगादी के चंद्रकांत, हिंदुस्‍तान जनता पार्टी के वेंकटेश्‍वर महा स्‍वामीजी के अलावा तीन निर्दलीय अलंकृत अभिजीत बिचुकले, शिवाजी नारायण भोंसले, ऐडवोकेट शिवाजीराव जाधव चुनावी मैदान में थे।

इस चुनावी भाषण के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिय पर खूब वायरल हुई थी और यूजर्स ने उन्हें कहा था 'टाइगर अभी जिंदा है'। 19 अक्टूबर को सतारा में चुनाव प्रचार के दौरान बादलों की गरज के बीच शरद पवार ने कहा था कि, 'यह एनसीपी के लिए वरुण राजा का आशीर्वाद है। इससे राज्य में चमत्कार होगा और यह चमत्कार 21 अक्टूबर से शुरू होगा। मुझे इसका विश्वास है।'

ऐसी ही एक तस्वीर आज सामने तब आई जब शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बन गई और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। इस तस्वीर में सुप्रीया सुले, शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल समेत कई दिग्गज दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में साफ तौर पर शरद पवार के दोनों पैरों में बंधी पट्टियां दिखाई दे रही है। 

दो दिनों में विभागों का बंटवारा!

वहीं, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी की सरकार का रास्ता साफ होते ही सरकार के स्वरूप और विभागों के बंटवारे को लेकर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस में मंथन जारी है। बुधवार को दिन भर बैठकों का सिलसिला चलता रहा। उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खास बात यह है कि 20 वर्षों बाद मुख्यमंत्री का पद शिवसेना के पास होगा। इससे पूर्व नारायण राणे ने शिवसेना की ओर से 1999 में राज्य की कमान संभाली थी।

उद्धव ठाकरे की टीम में होंगे 41 मंत्री

महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (मोर्चा) के नेता एवं शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को दादर के शिवाजी पार्क पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। उनके साथ 3 से 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर संभावित मंत्रियों के नामों की चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में कुल 41 मंत्री होंगे।

समझा जाता है कि शिवसेना के 15 और कांग्रेस-राकांपा के 13-13 मंत्री होंगे। राकांपा को उपमुख्यमंत्री पद, विधानसभा का उपाध्यक्ष पद दिया जाएगा, जबकि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया जाएगा। राकांपा के अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है। या फिर उन्हें वित्त या गृह विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

टॅग्स :महाराष्ट्रशरद पवारराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित