Coronavirus: महाराष्ट्र ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया, राज्य में अब तक 1574 लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

By सुमित राय | Published: April 11, 2020 05:28 PM2020-04-11T17:28:22+5:302020-04-11T17:53:50+5:30

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1574 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 110 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Maharashtra will continue to be locked down till 30th April, CM Uddhav Thackeray | Coronavirus: महाराष्ट्र ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया, राज्य में अब तक 1574 लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

उद्धव ठाकरे ने लोगों से घर में रहने की अपील की। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है।लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में हालत बेहद गंभीर है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री के साथ राज्यों की मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया। लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में हालत बेहद गंभीर है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घर पर ही रहें और जब बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें। मैंने प्रधानमंत्री को बता दिया है कि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा और यह 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। राज्य इस कठिन समय में भी देश को रास्ता दिखाएगा।

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में जिन मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है , वे कई बीमारियों से ग्रस्त थे और आखिरी चरण में अस्पताल आए थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुंबई में मिले कोरोना वायरस संक्रमित करीब एक हजार मरीजों में से 60 से 70 प्रतिशत में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आए सोमवार को 5 सप्ताह हो जाएंगे। हम कह सकते हैं कि अब तक हम कुछ हद तक मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को रोकने में सफल रहे हैं।

बता दें कि सबसे पहले ओडिशा ने पहले लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया था। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 1574 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है, जिसमें 110 लोगों की मौत हो चुकी है और 188 लोग ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अब तक 7500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 242 लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है। हालांकि पूरे देश में अब तक 652 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

Web Title: Maharashtra will continue to be locked down till 30th April, CM Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे