महाराष्ट्र: बीजेपी ने उद्धव को दी सरकार गठन के लिए शुभकामनाएं, कहा, 'हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे'

By भाषा | Published: November 27, 2019 01:33 AM2019-11-27T01:33:50+5:302019-11-27T01:33:50+5:30

Maharashtra, BJP: भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह महाराष्ट्र में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए करेगी जनता की सेवा

Maharashtra: We will serve people sitting in the opposition, says BJP leader Ashish Shelar | महाराष्ट्र: बीजेपी ने उद्धव को दी सरकार गठन के लिए शुभकामनाएं, कहा, 'हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे'

बीजेपी ने कहा कि वह महाराष्ट्र में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी

Highlightsबीजेपी ने कहा है कि वह महाराष्ट्र में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगीबीजेपी ने दी उद्धव ठाकरे को नई सरकार गठन के लिए शुभकामनाएं

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका में काम करेगी। पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की शाम को बैठक हुई।

इस बैठक के बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा, ‘‘बैठक में पार्टी ने विधानसभा में मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करने का फैसला किया। हम सरकार बनाने वाले महा विकास अघाड़ी और उनके सीएम उद्धव ठाकरे को सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’

  शेलार ने कहा, ‘‘भाजपा आम लोगों के हितों की रक्षा का प्रयास करेगी।’’

इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने का आदेश देन के बाद एनसीपी नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के देवेंद्र फड़नवीस ने बहुमत न होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

मंगलवार रात को एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी  ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और  इस गठबंधन के नेता के तौर पर उद्धव ठाकरे गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगे।

Web Title: Maharashtra: We will serve people sitting in the opposition, says BJP leader Ashish Shelar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे