महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने कहा, 'संघ ने की मुझसे संपर्क की कोशिश, पर अब हो चुकी है देर'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 24, 2019 08:13 PM2019-11-24T20:13:57+5:302019-11-24T20:23:27+5:30

Uddhav Thackeray: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि आरएसएस ने उनसे फिर से संपर्क साधने की कोशिश की है

Maharashtra: Uddhav Thackeray claims RSS tried to contact him, Sangh denies | महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने कहा, 'संघ ने की मुझसे संपर्क की कोशिश, पर अब हो चुकी है देर'

उद्धव ठाकरे ने कहा कि संघ ने उनसे फिर संपर्क साधने की कोशिश की

Highlightsशिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि आरएसएस ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश कीठाकरे ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है, हम शरद पवार के साथ हैं

महाराष्ट्र में जारी हाईवोल्टेज राजनीतिक ड्रामे के बीच रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने उनसे संपर्क साधा है। 

नेटवक 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुंबई स्थित होटल ललित में शिवसेना विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ ने हमसे फिर संपर्क किया है। लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है और हम काफी आगे निकल चुके हैं।

उद्धव ने किया संघ के संपर्क साधने का दावा!

इस रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ने कहा, शरद पवार ने हमारी काफी मदद की है, वह हमारे साथ खड़े हैं। हम उनके और वह हमारे साथ हैं। हम तीनों (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) मिलकर संघर्ष करेंगे।'

उधर आरएसएस ने उद्धव ठाकरे से संपर्क साधने के उनके दावे का खंडन किया है। एबीपी न्यूज के मुताबिक, आरएसएस ने कहा है कि उद्धव ये बातें माहौल बनाने के लिए कर रहे हैं। 

आरएसएस ने कहा, 'उसने उद्धव से ये बातें बहुत पहले कही थीं और अब उद्धव शरद पवार को खुश करने के लिए ऐसा बोल रहे हैं उद्धव, वह सिर्फ माहौल बनाने के लिए ऐसा बोल रहे हैं।

रविवार को उद्धव ठाकरे ने शरद पवार की मौजूदगी में होटल रेनेसां में एनसीपी विधायकों के साथ बैठक की और कहा कि शिवसेना और एनसीपी का साथ लंबा चलेगा और ये दोनों पार्टियां कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देंगी। 

इससे पहले रविवार को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए देवेंद्र फड़नवीस सरकार को राज्यपाल द्वारा सरकार गठन के आमंत्रण और फड़नवीस द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए विधायकों के समर्थन पत्र को सोमवार को पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट सोमवार सुबह 10.30 बजे इस मामले की फिर से सुनवाई करेगा।

Web Title: Maharashtra: Uddhav Thackeray claims RSS tried to contact him, Sangh denies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे