महाराष्ट्र : युवक की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 24, 2021 19:11 IST2021-07-24T19:11:11+5:302021-07-24T19:11:11+5:30

Maharashtra: Two people arrested for murder of youth | महाराष्ट्र : युवक की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र : युवक की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ठाणे, 24 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर में 22 वर्षीय एक युवक की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश मनोर ने बताया कि उल्हासनगर शिविर संख्या पांच के रहने वाले दिलीप कुमार रामचंद्र पाल का शव सात जुलाई को पड़घा में बरामद किया गया था। दिलीप की गला रेत कर हत्या की गयी थी।

पुलिस के मुताबिक दिलीप के परिवार ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान इस मामले में उल्हासनगर निवासी विजय प्रजापति (24) और डोंबिवली के अंकित परमार (46) पर पुलिस को संदेह हुआ।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक दिलीप विजय प्रजापति की बहन से प्रेम करता था, जिसको लेकर उसके परिवार को आपत्ति थी। विजय ने अंकित की मदद से दिलीप की हत्या की और शव को पाड़घा ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया। स्थानीय पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two people arrested for murder of youth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे