ठळक मुद्देअधिकारी ने बताया कि दोनों भाई सेल्फी (मोबाइल फोन से अपनी तस्वीर खींचने) लेने में व्यस्त थे, तभी एक भाई पैर फिसलने से नदी में जा गिरा। अधिकारी ने कहा कि दोनों भाइयों के शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं।
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ‘सेल्फी’ लेने के दौरान नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि छाविंद्रा गांव में यह घटना शनिवार को उस समय हुई, जब शाहबाज अंसारी (24) और शाहआलम अंसारी (22) भारी बारिश के बीच अपनी मां के साथ मछली पकड़ने गए थे।
उन्होंने बताया कि दोनों भाई सेल्फी (मोबाइल फोन से अपनी तस्वीर खींचने) लेने में व्यस्त थे, तभी एक भाई पैर फिसलने से नदी में जा गिरा।
फिर, दूसरे भाई ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों डूब गए। अधिकारी ने कहा कि दोनों भाइयों के शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं। भाषा शफीक सुभाष सुभाष