मुंबईः महाराष्ट्र के औरंगाबाद शुक्रवार (07 मई) को एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई है। दरअसल, औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन पर प्रवासी मजदूर सोए हुए थे। इसी दौरान ट्रेन गुजर गई और 14 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घटना सुबह 5ः15 बजे की है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक मालगाड़ी के गुजरने से हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही करमाड पुलिस मौके पर पहुंची है और पटरी से शवों को हटाया है। वहीं, चार घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। ये सभी मजदूर एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले थे और वह औरंगाबाद जा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंच रहे हैं।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, पटरी पर सो रहे मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रेन, 16 की मौत
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 8, 2020 10:17 IST
महाराष्ट्रः यह हादसा एक मालगाड़ी के गुजरने से हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही करमाड पुलिस मौके पर पहुंची है और पटरी से शवों को हटाया है।
Open in Appमहाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, पटरी पर सो रहे मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रेन, 16 की मौत
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के औरंगाबाद शुक्रवार (07 मई) को एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई है। औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन पर प्रवासी मजदूर सोए हुए थे।