महाराष्ट्र : नागपुर में बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:34 IST2021-09-10T21:34:54+5:302021-09-10T21:34:54+5:30

महाराष्ट्र : नागपुर में बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत
नागपुर (महाराष्ट्र), 10 सितंबर जिले में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है।
खापरखेड़ा थाने के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आज दोपहर हुई बिजली गिरने की पहली घटना में चानकपुर निवासियों अनुज कुश्वाहा (20) और सक्षम गोटीफोड़े (14) की फुटबॉल के मैदान में बिजली गिरने से मौत हो गयी।
दूसरी घटना तरोड़ी गांव के मौदा तहसील में बृहस्पतिवार को हुई। अरोली थाने के अधिकारी ने बताया कि कल शाम को बिजली गिरने से पुष्पा बागड़े (45) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।