महाराष्ट्र: मां और बहन को बचाने के बाद किशोरी के डूबने की आशंका
By भाषा | Updated: December 27, 2020 20:35 IST2020-12-27T20:35:43+5:302020-12-27T20:35:43+5:30

महाराष्ट्र: मां और बहन को बचाने के बाद किशोरी के डूबने की आशंका
ठाणे, 27 दिसंबर ठाणे जिले के डोंबिवली में रविवार को पानी से भरे गढ्ढे में कूदकर मां और बहन को बचाने वाली किशोरी के लापता होने से उसके डूब जाने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि महिला कोले गांव में गढ्ढे में कपड़े धो रही थी तभी उसकी छोटी बेटी फिसल कर पानी में गिर गई, जिसके बाद वह भी उसे बचाने के लिए कूद गई ।
उन्होंने कहा,‘‘दोनों को मुश्किल में देखकर किशोर लड़की अंदर कूद गई और दोनों को बचाया।इस बीच वह लापता हो गई और उसके डूबने की आशंका जतायी जा रही है। घटना स्थल पर तलाशी और बचाव अभियान चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।