महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों का आंदोलन समाप्त

By भाषा | Updated: October 29, 2021 00:50 IST2021-10-29T00:50:15+5:302021-10-29T00:50:15+5:30

Maharashtra State Road Transport Corporation employees' agitation ends | महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों का आंदोलन समाप्त

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों का आंदोलन समाप्त

मुंबई, 28 अक्टूबर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों द्वारा बृहस्पतिवार को किया गया आंदोलन समाप्त हो गया है और आधी रात से बस सेवा सामान्य रूप से बहाल हो जाएगी। एमएसआरटीसी ने यह जानकारी दी।

निगम द्वारा देर रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि परिवहन मंत्री अनिल परब से मुलाकात के बाद यूनियनों की एक्शन कमेटी ने तत्काल प्रभाव से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। एमएसआरटीसी के अध्यक्ष परब ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय ‘मंत्रालय’ में शाम को यूनियन के नेताओं से मुलाकात की।

इस बैठक में एमएसआरटीसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। परब ने कहा कि एमएसआरटीसी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा और आवास भत्ता राज्य सरकार के कर्मचारियों के स्तर का होगा।

महाराष्ट्र एसटी कांग्रेस के महासचिव श्रीरंग बारगे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और वेतन में वृद्धि राज्य सरकार के कर्मचारियों के स्तर का करने की तीनों मांगे मान ली गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra State Road Transport Corporation employees' agitation ends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे