महाराष्ट्र: बिस्तर से नहीं उठ पाने वाले मरीजों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान

By भाषा | Updated: July 17, 2021 23:43 IST2021-07-17T23:43:47+5:302021-07-17T23:43:47+5:30

Maharashtra: Special vaccination drive for patients who cannot get out of bed | महाराष्ट्र: बिस्तर से नहीं उठ पाने वाले मरीजों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान

महाराष्ट्र: बिस्तर से नहीं उठ पाने वाले मरीजों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान

मुंबई,17 जुलाई महाराष्ट्र में ऐसे मरीजों के लिए कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जो बिस्तर से उठने की हालत में नहीं हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह घोषणा की।

विभाग ने कहा कि ऐसे मरीज जो बिस्तर से उठने की हालत में नहीं हैं और जिनकी हालत अगले छह महीने तक इसी तरह रहने का अनुमान है,उन्हें इस अभियान में शामिल किया जाएगा।

एक बयान में कहा गया,‘‘ ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी, चिकित्सक का पर्चा और परिवार के एक सदस्य का सहमति पत्र मेल किया जाना चाहिए।’’ विभाग ऐसी अर्जियों की जांच करेगा और टीकाकरण के लिए अपनी टीमें भेजेगा।

गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल करके ऐसे लोगों का घर-घर जा कर टीकाकरण करने का अनुरोध किया गया था जो ज्यादा उम्र होने, निशक्त होने के कारण अथवा बीमारी के कारण घर से नहीं निकल सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Special vaccination drive for patients who cannot get out of bed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे