महाराष्ट्र: लातूर में जल्द और टीकाकरण केन्द्र किए जाएंगे स्थापित

By भाषा | Updated: April 7, 2021 09:53 IST2021-04-07T09:53:46+5:302021-04-07T09:53:46+5:30

Maharashtra: Soon more vaccination centers will be set up in Latur | महाराष्ट्र: लातूर में जल्द और टीकाकरण केन्द्र किए जाएंगे स्थापित

महाराष्ट्र: लातूर में जल्द और टीकाकरण केन्द्र किए जाएंगे स्थापित

लातूर, सात अप्रैल महाराष्ट्र के लातूर शहर में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए आने वाले दिनों में और टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

मेयर विक्रांत गोजमगुंदे ने बताया कि अभी यहां पांच टीकाकरण केन्द्र हैं और लातूर नगर निगम शहर के सभी 18 वार्ड में एक केन्द्र स्थापित करना चाहता है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लातूर में टीकाकरण केन्द्र की संख्या बढ़ाकर 18 करना चाहता है।

महापौर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर तथा ‘रैपिड एंटीजन’ जांच केवल सरकार द्वारा तय मूल्यों पर ही हो।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई अस्पताल ‘रेमडेसिविर’ के टीके जरूरत से अधिक ना रखे और वे चिकित्सकीय केन्द्रों में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों की जांच करने के लिए नियमित रूप से दौरा करें।

रेमडेसिविर कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में खासकर गंभीर जटिलताओं वाले व्यस्क मरीजों के उपचार के लिए अहम विषाणु विरोधी दवा मानी जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Soon more vaccination centers will be set up in Latur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे