महाराष्ट्र : होटल में जंजीरों में बांधकर रखा गया मूक-बधिर व्यक्ति को मुक्त कराया गया, एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 7, 2021 16:15 IST2021-01-07T16:15:18+5:302021-01-07T16:15:18+5:30

महाराष्ट्र : होटल में जंजीरों में बांधकर रखा गया मूक-बधिर व्यक्ति को मुक्त कराया गया, एक गिरफ्तार
औरंगाबाद (महाराष्ट्र), सात जनवरी महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक होटल से 35 वर्षीय मूक और बधिर व्यक्ति को मुक्त कराया गया। होटल में उसे तीन महीने से जंजीरों में बांधकर रखा गया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जिले के नलदुर्ग में एक होटल में मंगलवार रात बचाव अभियान चलाया और होटल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
सहायक पुलिस निरीक्षक जगदीश राउत ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि एक मूक-बधिर व्यक्ति को होटल के कमरे में पिछले तीन महीने से एक खंभे में बांधकर रखा गया है। हमने अभियान चलाया और व्यक्ति को मुक्त करा लिया।’’
अधिकारी ने बताया व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है और उसे किसलिए बंधक बनाकर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है। होटल के मालिक मोतीलाल तंबोली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 344 (गलत तरीके से रोककर रखना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
व्यक्ति की चिकित्सकीय जांच करायी गयी है और उससे संवाद के लिए मूक-बधिरों की भाषा के विशेषज्ञों को बुलाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।