महाराष्ट्र: बीजेपी के '13-26 फॉर्मूले' पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा, 'प्रमुख नेताओं को सत्ता से दूर रखने की साजिश चल रही है'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2019 11:44 AM2019-10-31T11:44:24+5:302019-10-31T11:44:24+5:30

Sanjay Raut: महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर जारी तनातनी के बीच बीजेपी के 13-26 फॉर्मूले पर शिवसेना ने कहा है कि प्रमुख नेताओं को सत्ता से दूर रखने की साजिश चल रही है

Maharashtra: Shiv Sena Sanjay Raut reacts on BJP 13-26 ministers formula | महाराष्ट्र: बीजेपी के '13-26 फॉर्मूले' पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा, 'प्रमुख नेताओं को सत्ता से दूर रखने की साजिश चल रही है'

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि प्रमुख नेताओं को सत्ता से दूर रखने की साजिश चल रही है

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच नई सरकार गठन को जारी रस्साकशी के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि प्रमुख नेताओं को सत्ता से दूर रखने की साजिश चल रही है। 

राउत के बयान बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में 13-26 फॉर्मूले के तहत बीजेपी को 26 और शिवसेना को 13 मंत्री पद दिए जाने की बात कही थी। हालांकि मुनगंटीवार ने खुद कहा कि शिवसेना 13 मंत्री पद से ज्यादा की हकदार है।

संजय राउत से जब सुधीर मुनगंटीवार के इस बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'क्या सुधीर मुनगंटीवार मंत्री बनने जा रहे हैं? मेरे हिसाब से जो-जो प्रमुख नेता हैं या तो वो हार गए हैं या उनको सत्ता से दूर रखने की साजिश चल रही है।'

बीजेपी कर रही है 13-26 के फॉर्मूले पर विचार!

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना से विवाद को जल्द सुलझा लिया जाएगा और नवंबर के पहले हफ्ते में नई सरकार बनेगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने सरकार बनाने का '13-26' का फॉर्मूला भी दिया है। जिसके तहत शिवसेना को 13 मंत्री पद दिए जा सकते हैं, जबकि भाजपा 26 मंत्री पद अपने पास रखेगी। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि बातचीत चल रही है लेकिन मैं कह सकता हूं कि शिवसेना 13 से ज्यादा की हकदार है।

बीजेपी ने शिवेसना को दिया डिप्टी सीएम समेत 16 मंत्री पद का ऑफर!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने शिवसेना को डिप्टी सीएम समेत 16 मंत्रियों का ऑफर दिया है। साथ ही कहा कि पांच साल के लिए मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का ही होगा। बीजेपी ने इस ऑफर पर विचार करने के लिए शिवसेना को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है।

शिवसेना विधायक दल की बैठक आज, चुना जाएगा नेता

महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक गुरुवार को विधायक दल का नेता चुनेंगे। राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ दिन पहले घोषित हुए थे। शिवसेना के एक नेता ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में एक बैठक मध्य मुंबई स्थित शिवसेना भवन में आयोजित होगी। वरिष्ठ नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे निवर्तमान विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता हैं। 

Web Title: Maharashtra: Shiv Sena Sanjay Raut reacts on BJP 13-26 ministers formula

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे