महाराष्ट्रः शिवसेना के बागी विधायक उदय सामंत की कार पर पुणे में रॉड और बेसबॉल बैट से हमला, मुख्यमंत्री शिंदे की आई प्रतिक्रिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2022 06:50 IST2022-08-03T06:40:11+5:302022-08-03T06:50:40+5:30

शिवसेना के बागी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत ने एक मराठी समाचार चैनल को बताया कि जब उनका काफिला एक सिग्नल पर रुका, तो दो वाहन आए और उसमें सवार लोगों ने रॉड और बेसबॉल बैट से उनकी कार पर हमला कर दिया।

Maharashtra Shiv Sena rebel MLA uday samant car attacked in pune eknath shinde | महाराष्ट्रः शिवसेना के बागी विधायक उदय सामंत की कार पर पुणे में रॉड और बेसबॉल बैट से हमला, मुख्यमंत्री शिंदे की आई प्रतिक्रिया

महाराष्ट्रः शिवसेना के बागी विधायक उदय सामंत की कार पर पुणे में रॉड और बेसबॉल बैट से हमला, मुख्यमंत्री शिंदे की आई प्रतिक्रिया

Highlightsमहाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत ने दावा किया कि पुणे के कटराज इलाके में उनकी गाड़ी पर हमला हुआबागी नेता सामंत यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थेशिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जनसभा भी उसी समय आसपास के इलाके में हुई

पुणेः शिवसेना के बागी विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत ने दावा किया कि पुणे के कटराज इलाके में मंगलवार शाम एक सिग्नल पर उनकी गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। एक सूत्र ने बताया कि सामंत यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां थे।

शिंदे का काफिला भी हमले से कुछ वक्त पहले इसी रास्ते से गुजरा था। सामंत के सहयोगी ने बताया कि जिस गाड़ी में विधायक बैठे थे, हमले में उसकी खिड़की क्षतिग्रस्त हुई है। भीड़ द्वारा सामंत की गाड़ी को घेरने की कोशिश करने और नारे लगाने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जनसभा भी उसी समय आसपास के इलाके में हुई।

सामंत ने एक मराठी समाचार चैनल को बताया कि जब उनका काफिला एक सिग्नल पर रुका, तो दो वाहन आए और उसमें सवार लोगों ने रॉड और बेसबॉल बैट से उनकी कार पर हमला कर दिया।

सामंत ने कहा कि इस तरह की राजनीति महाराष्ट्र में नहीं होती है। उन्होंने कहा, उनके (हमलावरों) पास बेसबॉल स्टिक और पत्थर थे। सीएम का काफिला मुझसे आगे जा रहा था। पुलिस जांच करेगी कि वे मेरा पीछा कर रहे थे या सीएम (एकनाथ शिंदे)का। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि वह इस तरह की घटनाओं से "डरेंगे नहीं"। मैं ऐसी घटनाओं से नहीं डरूंगा। मैंने सीएम एकनाथ शिंदे से बात की है और उन्हें घटना के बारे में बताया है।

शहर में एक कार्यक्रम में हुई घटना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि एक कार पर पत्थर फेंकना और भाग जाना साहस का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। 

Web Title: Maharashtra Shiv Sena rebel MLA uday samant car attacked in pune eknath shinde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे