महाराष्ट्र: शिवसेना नेता शिशिर शिंदे ने छोड़ा उद्धव का साथ, 1991 में वानखेड़े की पिच खोदकर हुए थे चर्चित

By रुस्तम राणा | Updated: June 18, 2023 18:13 IST2023-06-18T18:13:10+5:302023-06-18T18:13:10+5:30

शिशिर शिंदे ने कहा कि पिछले छह महीने में ठाकरे से मिलना “असंभव” हो गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने शिवसेना में चार साल बर्बाद कर दिए।

Maharashtra: Shiv Sena leader Shishir Shinde left Uddhav's side, became famous by digging Wankhede pitch in 1991 | महाराष्ट्र: शिवसेना नेता शिशिर शिंदे ने छोड़ा उद्धव का साथ, 1991 में वानखेड़े की पिच खोदकर हुए थे चर्चित

महाराष्ट्र: शिवसेना नेता शिशिर शिंदे ने छोड़ा उद्धव का साथ, 1991 में वानखेड़े की पिच खोदकर हुए थे चर्चित

Highlightsशिशिर शिंदे ने कहा कि उन्होंने शिवसेना में चार साल बर्बाद कर दिएबोले- पिछले छह महीने में ठाकरे से मिलना “असंभव” हो गया थाउन्होंने भारत-पाक मैच रोकने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद दी थी

मुंबई:  शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि एक साल पहले शिवसेना (यूबीटी) का उपनेता नियुक्त किए जाने के बावजूद उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में ठाकरे से मिलना “असंभव” हो गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने शिवसेना में चार साल बर्बाद कर दिए।

शिवसेना के तेजतर्रार नेता शिंदे 1991 में चर्चा में आए थे जब उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान मैच रोकने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद दी थी। बाद में वह शिवसेना छोड़कर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गए थे। वह 2009 में उपनगरीय भांडुप से विधायक चुने गए थे। 2018 में वह शिवसेना में लौट आए थे। 

पार्टी के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे के शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) से इस्तीफा देने के बाद उद्धव ठाकरे को एक बार फिर झटका लगा है। पार्टी अध्यक्ष को सौंपे इस्तीफे में शिंदे ने कहा कि उन्हें पार्टी का उपनेता बने एक साल हो गया है, लेकिन अब तक उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Maharashtra: Shiv Sena leader Shishir Shinde left Uddhav's side, became famous by digging Wankhede pitch in 1991

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे