हम शहीद होंगे लेकिन महाराष्ट्र से BJP को खत्म कर देंगे: संजय राउत

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: November 24, 2019 10:50 AM2019-11-24T10:50:49+5:302019-11-24T10:57:37+5:30

उन्होंने पहले अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर मौजूदा सरकार पर तंज कसा और फिर मीडिया के जरिये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा।

Maharashtra: Shiv Sena Leader Sanjay Raut says We will be martyred but will end BJP | हम शहीद होंगे लेकिन महाराष्ट्र से BJP को खत्म कर देंगे: संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत। (फोटो- एएनआई)

Highlightsसंजय राउत ने कहा, ''शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं। अगर बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है तो यह नहीं होगा। बीजेपी और अजित पवार द्वारा यह गलत कदम उठाया गया है। 165 विधायक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं।''राउत ने कहा, ''अजित पवार ने अपनी जिंदगी का सबसे गलत काम किया है जो इस उम्र में पवार साब की पीठ में खंजर घोंपना है।''

शनिवार (23 नव) को महाराष्ट्र के एकदम से बदल गए राजनीतिक समीकरण को लेकर सत्ता पक्ष और विरोधी दलों में घमासान मचा है। रविवार सुबह से ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार को आवास पर नेताओं का आना-जाना लग गया तो शिवसेना की ओर से पहली प्रतिक्रिया राज्यसभा सांसद और पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत की ओर से आई।

उन्होंने पहले अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर मौजूदा सरकार पर तंज कसा और फिर मीडिया के जरिये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। उनके हमले की जद में शरद पवार के भतीजे और मौजूदा अल्पमत की सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी रहे। वह काफी भावुक नजर आए और मीडिया से बात करते हुए यहां तक कह गए, ''हम शहीद होंगे लेकिन बीजेपी को खत्म कर देंगे।''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं। अगर बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है तो यह नहीं होगा। बीजेपी और अजित पवार द्वारा यह गलत कदम उठाया गया है। 165 विधायक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं।''

इसी के साथ अजित पवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''अजित पवार ने अपनी जिंदगी का सबसे गलत काम किया है जो इस उम्र में पवार साब की पीठ में खंजर घोंपना है।''



संजय राउत ने आगे कहा, ''अजित पवार कल राजभवन में गलत दस्तावेज लेकर गए थे और राज्यपाल ने उन्हें स्वीकार कर लिया। अगर आज भी राज्यपाल हमसे बहुमत साबित करने को कहते हैं तो हम कर सकते हैं क्योंकि हमारे साथ एनसीपी के 49 विधायक हैं।''

Web Title: Maharashtra: Shiv Sena Leader Sanjay Raut says We will be martyred but will end BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे