नए साल पर शिरडी साईं बाबा को भक्तों ने दिया तोहफा, 11 दिन में आया 14.54 करोड़ रुपये का दान

By भाषा | Published: January 3, 2019 01:39 PM2019-01-03T13:39:44+5:302019-01-03T13:39:44+5:30

श्री साईबाबा न्यास के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कदम ने बुधवार को बताया कि दान करने वाले श्रद्धालु देश के अलावा विदेशों से भी हैं। 22 दिसंबर 2018 से एक जनवरी 2019 के बीच मंदिर परिसर में रखे दानपात्रों में 8.05 करोड़ रुपये का दान मिला।

Maharashtra: Shirdi Sai Baba temple gets Rs 14.54 crore over 11 days in donations | नए साल पर शिरडी साईं बाबा को भक्तों ने दिया तोहफा, 11 दिन में आया 14.54 करोड़ रुपये का दान

नए साल पर शिरडी साईं बाबा को भक्तों ने दिया तोहफा, 11 दिन में आया 14.54 करोड़ रुपये का दान

महाराष्ट्र के शिरडी स्थित प्रख्यात साईबाबा मंदिर को बीते 11 दिन में 14.54 करोड़ रुपये का दान मिला है। 11 दिन की यह अवधि क्रिसमस से पहले से शुरु होकर नववर्ष तक चली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

श्री साईबाबा न्यास के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कदम ने बुधवार को बताया कि दान करने वाले श्रद्धालु देश के अलावा विदेशों से भी हैं। 22 दिसंबर 2018 से एक जनवरी 2019 के बीच मंदिर परिसर में रखे दानपात्रों में 8.05 करोड़ रुपये का दान मिला।

उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास को इसके दान काउंटरों पर ऑनलाइन दान, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, चेक, डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से छह करोड़ रुपये मिले।

उन्होंने बताया कि दान में 19 लाख रुपये की सोने और चांदी की सामग्री भी मिली।

इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, सिंगापुर, जापान और चीन समेत 19 देशों से श्रद्धालुओं से 30.63 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी मिली।

कदम ने बताया कि दान के अलावा मंदिर न्यास को आगंतुकों को जारी सशुल्क पास और मंदिर प्रबंधन द्वारा मुहैया करायी गयी ऑनलाइन दर्शन सुविधा से 3.62 करोड़ रुपये मिले।
 

Web Title: Maharashtra: Shirdi Sai Baba temple gets Rs 14.54 crore over 11 days in donations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे