महाराष्ट्र: शिंदे खेमा बिफरा भाजपा-अजित पवार की खिचड़ी पर, विधायक संजय शिरसाट ने कहा, "अगर पवार सीएम बने तो हम नहीं होंगे सरकार का हिस्सा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 24, 2023 11:17 IST2023-04-24T11:06:35+5:302023-04-24T11:17:16+5:30

महाराष्ट्र के सियासी हलके में में सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने और एनसीपी नेता अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की संभावना वाली खबरों पर शिंदे खेमे ने साफ चेतावनी दे दी कि अगर भाजपा अजित पवार को आगे करके कोई खेल खेलने का प्रयास कर रही है तो यह उसके लिए घातक होगा।

Maharashtra: Shinde camp splits over BJP-Ajit Pawar tussle, MLA Sanjay Shirsat says, "If Pawar becomes CM, we will not be part of government" | महाराष्ट्र: शिंदे खेमा बिफरा भाजपा-अजित पवार की खिचड़ी पर, विधायक संजय शिरसाट ने कहा, "अगर पवार सीएम बने तो हम नहीं होंगे सरकार का हिस्सा"

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के सियासी हलके में आने वाले बदलाव को लेकर शिंदे खेमें ने भाजपा को दी चेतावनी अगर भाजपा एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर खिचड़ी पकाई तो अंजाम बुरा होगाभाजपा अगर अजित पवार को सीएम बनाने के लिए कोई चाल चलती है तो उसे वादा खिलाफी कहेंगेसरकार बनाते वक्त तय हुआ था कि भाजपा और शिंदे खेमा अगले विधानसभा चुनाव तक साथ रहेंगे

मुंबई: महाराष्ट्र मे तेजी से बदल रही सियासी फिजा में भाजपा के साथ सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे ने उन खबरों पर तीखी नाराजगी जताई है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि आने वाले निकट समय में भाजपा एकनाथ शिंदे की जगह एनसीपी नेता अजित पवार को मुख्यमंत्री बना सकती है।

सियासी हलके में शिंदे नेतृत्व वाली सरकार को गिराने और एनसीपी नेता अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाये जाने की भाजपा की संभावित कथित रणनीति पर शिवसेना के मुख्य सचेतक ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा अजित पवार को आगे करके कोई खेल खेलने का प्रयास कर रही है तो यह उसके लिए घातक होगा।

इस संबंध में शिवसेना नेता भरत गोगावले ने कहा कि अजित पवार के आने का सीधा अर्थ होगा कि भाजपा शिवसेना के साथ किए गए समझौते का उल्लंघन करेगी। जबकि सरकार बनाते समय यह तय हुआ था कि भाजपा और शिंदे गुट 2024 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव तक साथ रहेंगे और एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि भाजपा अपने किये वादे का सम्मान करेगी।”

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की ओर से अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की जाती है तो एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना उस महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा नहीं होगी।

उन्होंने कहा, "हमारी स्पष्ट नीति है और हम कहीं से भी दुविधा में नहीं हैं। पूरे महाराष्ट्र में सभी जानते हैं कि एनसीपी विश्वासघात करने वाली पार्टी है। हम कभी भी उस सत्ता में नहीं रहेंगे, जिसमें एनसीपी शामिल हो। अगर भाजपा ऐसा करती है और एनसीपी को सरकार में लाती है तो महाराष्ट्र की जनता इसे पसंद नहीं करेगी। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना इस कारण से ही टूटी क्योंकि उद्धव ने हमारे विरोध का बावजूद कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाना मंजूर किया था।"

इस बीच महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लोगों को भ्रमित करने का हुनर आता है, लेकिन इस बार अजित पवार के बयानों ने शरद पवार और एनसीपी को भ्रमित कर दिया है। यह बेहद मुश्किल है कि चाचा शरद पवार क्या सोच रहे हैं और भतीजे अजित पवार क्या सोच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में भ्रम की स्थिति इस कारण से पैदा हो गई है क्योंकि एक तरफ को अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि वह "100 फीसदी " मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं वहीं उनके चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि जिसे जाना हो अपने बल पर जाए, पार्टी महाविकास अघाड़ी के साथ खड़ी है।

वहीं इन सियासी गुत्थागुत्थी के बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के उस दावे ने सभी को चौंका दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि शिंदे की सरकार अगले 15 दिनों में गिर जाएगी। राउत ने कहा कि सरकार के जाने का डेथ वारंट पहले ही जारी किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, “भाजपा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को साफ कह दिया है कि वर्षा (मुख्यमंत्री का सरकारी आवास) से अपना बैग पैक कर लें, विदाई कभी भी संभव है क्योंकि कभी भी सुप्रीम कोर्ट का विधायकों की अयोग्यता संबंधी केस में फैसला आ सकता है और उसके बाद शिंदे सरकार को गिरना ही है।"

Web Title: Maharashtra: Shinde camp splits over BJP-Ajit Pawar tussle, MLA Sanjay Shirsat says, "If Pawar becomes CM, we will not be part of government"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे