महाराष्ट्र: रामदास आठवले ने कहा-फ्लोर टेस्ट में पास होंगे देवेंद्र फड़नवीस, मेरी पार्टी के दो विधायक बीजेपी के साथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2019 20:03 IST2019-11-24T20:03:01+5:302019-11-24T20:03:01+5:30

महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी रिपाइ (आ) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि भाजपा नेतृत्व को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की शिवसेना की मांग मान लेनी चाहिए थी

Maharashtra: Ramdas Athawale said - Devendra Fadnavis will pass the floor test, two MLAs of my party with BJP | महाराष्ट्र: रामदास आठवले ने कहा-फ्लोर टेस्ट में पास होंगे देवेंद्र फड़नवीस, मेरी पार्टी के दो विधायक बीजेपी के साथ

सुप्रीम कोर्ट द्वारा फड़नवीस सरकार को नोटिस जारी किए जाने पर अठावले ने कहा सुप्रीम कोर्ट को आदेश देने का पूरा अधिकार है।

Highlightsरामदास आठवले ने  महाराष्ट्र में हमारी सरकार 30 नवंबर को बहुमत साबित करने की पूरी कोशिश करेगी।उन्होंने कहा 'राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है।

महाराष्ट्र में चल रहे हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच भाजपा की सहयोगी रिपाइ (आ) नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा 'फ्लोर टेस्ट में देवेंद्र फड़नवीस जरूर पास होंगे। मेरे पार्टी के दो विधायक बीजेपी के साथ हैं ही। तीनों पार्टियों (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना) के विधायक टूट सकते हैं।'

इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी रिपाइ (आ) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि भाजपा नेतृत्व को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की शिवसेना की मांग मान लेनी चाहिए थी, जिससे सत्ता हाथ से नहीं जाती। आठवले ने कहा 'शिवसेना ने बार-बार ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात की थी, लेकिन भाजपा का कहना था कि इस बारे में पहले कोई निर्णय नहीं हुआ था। ऐसे में शिवसेना ने कांग्रेस और राकांपा से हाथ मिलाया।'' 

उन्होंने कहा, ''भाजपा ने थोड़ी देर कर दी। यदि वह शिवसेना का प्रस्ताव स्वीकार लेती और देवेंद्र फड़नवीस ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बन जाते, तो दोनों मित्रता के साथ आगे चलते। लेकिन भाजपा को लगा कि कांग्रेस, शिवसेना को समर्थन नहीं करेगी और शिवसेना हमारे पास खुद आ जाएगी। इसलिए वह शांत रही।'' 

 उद्धव का कदम बालासाहब की विचारधारा के खिलाफ आठवले ने दावा किया कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपने पिता बालासाहब ठाकरे की विचारधारा के खिलाफ कदम उठाया है और राज्य में बनने वाली इस सरकार के पांच साल का कार्यकाल पूरा करने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, ''वैचारिक स्तर पर इनकी आपस में नहीं बनेगी। कुछ मुद्दों पर विवाद होगा, तब चीजें सामने आएंगी।

Web Title: Maharashtra: Ramdas Athawale said - Devendra Fadnavis will pass the floor test, two MLAs of my party with BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे