महाराष्ट्र पीएससी की परीक्षा 21 मार्च को होगी

By भाषा | Updated: March 12, 2021 14:23 IST2021-03-12T14:23:50+5:302021-03-12T14:23:50+5:30

Maharashtra PSC exam will be held on March 21 | महाराष्ट्र पीएससी की परीक्षा 21 मार्च को होगी

महाराष्ट्र पीएससी की परीक्षा 21 मार्च को होगी

मुंबई, 12 मार्च महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च को होगी। आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

पहले यह परीक्षा आगामी रविवार को होने वाली थी, लेकिन एमपीएससी ने कोविड-19 संबंधी हालात के मद्देनजर बृहस्पतिवार को इसे स्थगित कर दिया था। परीक्षा स्थगित करने की घोषणा राहत एवं पुनर्वास विभाग ने एक सर्कुलर में की थी लेकिन छात्रों ने इसका विरोध किया। विपक्षी भाजपा के साथ-साथ सत्तारूढ़ गठबंधन कांग्रेस और राकांपा के नेताओं ने भी इस फैसले की आलोचना की।

इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार शाम को घोषणा की कि परीक्षा अब 22 मार्च को होगी।

हालांकि आयोग ने कहा, ‘‘परीक्षा अब 21 मार्च को पूरे राज्य में उन्हीं केंद्रों में होगी। जिन छात्रों को 14 मार्च को निर्धारित परीक्षा के लिए हॉल टिकट मिल चुके हैं वे 21 मार्च को परीक्षा में बैठ सकेंगे।’’

आयोग ने यह घोषणा भी की कि 27 मार्च और 21 अप्रैल को होने वाली दो अन्य परीक्षाएं भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।

प्रारंभिक परीक्षा पहले पिछले वर्ष अप्रैल में होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण यह बार-बार टलती गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra PSC exam will be held on March 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे