राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी सियासी गतिरोध के बीच दोनों पार्टियों को इशारों-इशारों में बड़ी नसीहत दी है।
मोहन भागवत ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि सब जानते हैं कि आपस में झगड़ा करने से दोनों की हानी होती है लेकिन अब भी झगड़ा करने की बात बंद नहीं हुई है। मोहन भागवत ने नागपुर में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कही।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मोहन भागवत ने कहा, 'सब जानते हैं कि आपस में झगड़ा करने से दोनों की हानि होती है लेकिन आपस में झगड़ा करने की बात अभी तक बंद नहीं हुई है। सब जानते हैं कि स्वार्थ बहुत खराब बात है लेकिन अपने स्वार्थ को बहुत कम लोग छोड़ते हैं। देश का उदाहरण लीजिए या व्यक्तियों का।'
मोहन भागवत ने साथ ही कहा, 'सब मानव जानते हैं कि प्रकृति को नष्ट करने से हम नष्ट हो जाएंगे। प्रकृति को पर नष्ट करने का काम खत्म थमा नहीं है।'