महाराष्ट्र: बीजेपी का दावा- अजित पवार ही NCP विधायक दल के नेता, विधानसभा अध्यक्ष अब करेंगे फैसला

By धीरज पाल | Updated: November 26, 2019 09:54 IST2019-11-26T09:51:21+5:302019-11-26T09:54:23+5:30

महाराष्ट्र में 3 दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक के बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में विपक्षी दलों (शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस) की याचिका पर डेढ़ घंटे सुनवाई हुई।

Maharashtra politics BJP claims Ajit Pawar will be the leader of NCP Legislative Party, Assembly Speaker will now decide | महाराष्ट्र: बीजेपी का दावा- अजित पवार ही NCP विधायक दल के नेता, विधानसभा अध्यक्ष अब करेंगे फैसला

महाराष्ट्र: बीजेपी का दावा- अजित पवार ही NCP विधायक दल के नेता, विधानसभा अध्यक्ष अब करेंगे फैसला

Highlightsसुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह 10:30 बजे मामले में फैसला सुनाएगी।अजित पवार के शनिवार को बीजेपी को समर्थन देने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद NCP ने उन्हें पार्टी के विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त कर दिया था।

महाराष्ट्र के सियासी रस्साकसी के बीच एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दावा कि है कि अजित पवार ही एनसीपी विधायक दल के नेता होंगे। वहीं, इससे पहले सोमवार की देर रात हयात होटल में चली शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों की परेड में भी एनसीपी चीफ शरद पवार ने अजित पवार को पार्टी के विधायक दल के नेता होने से इनकार कर दिया। जिस पर बीजेपी ने इस यह कदम ‘अमान्य' बताया था। 

समाचार एजेंसी एएऩआई के मुताबिक बीजेपी नेता आशीष शेलार ने आज कहा कि हमें इस बात की पुष्टि है कि अजीत पवार ही एनसीपी विधायक दल के नेता होंगे। इससे पहले शेलार कहा था कि अजित पवार को हटाकर उनके पद पर जयंत पाटिल को उस बैठक में नियुक्त किया गया, जिसमें पार्टी के सभी विधायक मौजूद नहीं थे। 




मालूम हो कि अजित पवार के शनिवार को बीजेपी को समर्थन देने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद NCP ने उन्हें पार्टी के विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त कर दिया था और व्हिप जारी करने के उनके अधिकार को भी वापस ले लिया था। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष अब फैसला करेंगे कि अजित पवार एनसीपी विधायक दल के नेता हैं या नहीं।

 बीजेपी और अजित पवार के पास राज्यपाल के आदेश अनुसार बहुमत साबित करने के लिए 14 दिन का वक्त है। शिवसेना की अगुवाई में कांग्रेस और एनसीपी वाला गठबंधन 24 घंटे के भीतर सदन में शक्ति परीक्षण कराना चाहता है। राजनीतिक घमासान में एक और जरूरी पेंच यह है कि अगर शक्ति परीक्षण के लिए अगर एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के मौजूदा विधायक दल के नेता जयंत पाटिल दोनों व्हिप जारी करते हैं तो किसका मान्य होगा और उसके बाद क्या परिणाम होगा?

जानें सत्ता का पूरा समीकरण

पार्टी का नामकितनी सीटों पर मिली जीत (कुल 288 सीटें)
भारतीय जनता पार्टी105
शिवसेना56
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी54
इंडियन नेशनल कांग्रेस44
निर्दलीय13
बहुजन विकास अघाड़ी03
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन02
प्रहर जनशक्ती पक्ष02
समाजवादी पार्टी02
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 01
जन सुराज्य शक्ति01
क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी01
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना01
राष्ट्रीय समाज पक्ष01
स्वाभिमानी पक्ष01
पीजैन्ट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया01

वहीं, महाराष्ट्र में 3 दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक के बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में विपक्षी दलों (शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस) की याचिका पर डेढ़ घंटे सुनवाई हुई। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया. शीर्ष अदालत मंगलवार सुबह 10:30 बजे मामले में फैसला सुनाएगी।

Web Title: Maharashtra politics BJP claims Ajit Pawar will be the leader of NCP Legislative Party, Assembly Speaker will now decide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे