शरद पवार बोले, जिसकी पास संख्या होगी सरकार बनाएगा, शिवसेना को किया है वादा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 10:21 IST2019-11-25T10:06:36+5:302019-11-25T10:21:12+5:30

शरद पवार ने कहा है कि अजित के सामने शिवसेना को समर्थन देने व सरकार बनाने की बात हुई थी, BJP जाने का फैसला निजी.

maharashtra political crisis sharad pawar ajit pawar power tussle | शरद पवार बोले, जिसकी पास संख्या होगी सरकार बनाएगा, शिवसेना को किया है वादा

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार

Highlightsएनसीपी ने विधायकों को देर रात मुंबई के दूसरे होटल में शिफ्ट कियाअजित पवार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शनिवार रात से राकांपा विधायक होटल रेनेसा में थे।

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शरद पवार ने आज सुबह मीडिया को संबोधित किया है।  मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि अजित के सामने शिवसेना को समर्थन देने व सरकार बनाने की बात हुई थी। लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने यदि BJP के साथ जाने का फैसला किया है तो यह उनका निजी फैसला है। अजित पवार के सामने ही शिवसेना को समर्थन देने का वादा किया था। 

सोमवार सुबह भी एनसीपी की ओर से महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को मनाने की कोशिशें जारी रही। एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल सुबह अजित पवार से मुलाकात करने उनके निवास गए हुए थे। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

एनसीपी ने विधायकों को देर रात मुंबई के दूसरे होटल में शिफ्ट किया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार देर रात अपने विधायकों को उपनगरीय रिजॉर्ट से मुंबई के दूसरे होटल में स्थानांतरित कर दिया। विधायकों को बस से पवई के होटल रेनेसा से दूसरे होटल ले जाया गया। राकांपा नेता अजित पवार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शनिवार रात से राकांपा विधायक होटल रेनेसा में थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि राकांपा के कितने विधायक होटल में हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि इस मामले में आज सुबह 10:30 बजे सु्प्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सत्ता पक्ष व विपक्ष की सभी बातें सुनने के बाद कोर्ट इस मामले में आज फैसला सुना सकती है। मुकुल रोहतगी महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। वहीं, अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपना पक्ष रखेंगे।  

Web Title: maharashtra political crisis sharad pawar ajit pawar power tussle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे