Maharashtra Politcal Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने 16 बागी विधायकों को भेजा नोटिस, 27 जून तक मांगा लिखित जवाब
By रुस्तम राणा | Updated: June 25, 2022 16:26 IST2022-06-25T16:17:16+5:302022-06-25T16:26:09+5:30
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने एकनाथ शिंदे खेमें के बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन लिया है। डिप्टी स्पीकर ने 16 बागी विधायकों को उनकी सदस्यता को अयोग्य घोषित करने को लेकर नोटिस भेजा है।

Maharashtra Politcal Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने 16 बागी विधायकों को भेजा नोटिस, 27 जून तक मांगा लिखित जवाब
मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शनिवार को राज्य विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने एकनाथ शिंदे खेमे के बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन लिया है। डिप्टी स्पीकर ने 16 बागी विधायकों को उनकी विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने को लेकर नोटिस भेजा है।
साथ ही बगावत करने वाले इन विधायकों से 27 जून तक लिखित रूप में जवाब देने के लिए कहा गया है। बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सभी बागी विधायक असम के गुवाहाटी में एक होटल में ठहरे हुए हैं।
बागी नेता पर कार्रवाई को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से कहा कि लोगों को पता चल जाएगा कि शाम तक पार्टी छोड़ने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है। हम सब उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।
राउत ने कहा, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिन नेताओं ने शिवसेना छोड़ दी है, उन्हें शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए। अपने पिता के नाम पर वोट मांगो। उन्होंने कहा, महाविकास अघाड़ी एकजुट हैं।
#MaharashtraPolitcalCrisis | Deputy Speaker of Maharashtra Assembly issues disqualification notice to 16 rebel Shiv Sena MLAs of Eknath Shinde camp currently staying in Guwahati, Assam
— ANI (@ANI) June 25, 2022
उन्होंने कहा, पार्टी से गद्दारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम ठाकरे के पास छूटे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है। राउत ने कहा, हम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल किया है। जो चले गए हैं वे हमारे पितामह के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे खेमे ने शनिवार को शिवसेना बालसाहेब नाम का समूह बनाया है।